How to Apply CG Saur Sujala Yojana: देश में किसानों को सिंचाई के समय बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बिजली ना होने पर सिंचाई करना भी कठिनाई का काम हो जाता है, इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से किसानों को कम कीमत पर सोलर पंप दिया जाएगा, जिससे उनकी फसलों की सिंचाई संबंधी समस्या आसान हो सके।
इस योजना के माध्यम से प्रदेश में वनांचल और दूरस्थ इलाकों में बिजली की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी, जिससे किसानों द्वारा सिंचाई की जा सकेगी। इस योजना की शुरूआत किसानों की फसल की पैदावार को बेहतर बनाने के लिए सोलर पंप प्रदान करने के लिए की गई है। सोलर पंप की सहायता से किसान अपनी फसल पैदावार को बढ़ा सकेंगे। इस सौर सुजला योजना के माध्यम से सिंचाई के लिए 2,3 और 5 HP क्षमता के सोलर पंप स्थापित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना क्या है
लाभार्थियों को तीन तरह के सोलर पंप का वितरण किया जाता है। 2 HP का सोलर पंप सब्जियों के खेत के लिए और 3 HP का सोलर पंप छोटे पैमाने की खेती करने वाले किसानों के लिए एवं 5 HP का सोलर पंप धान का किसानों के लिए मददगार होता है। 2 HP सोलर पंप की कीमत 25000 होती है और 3 HP की सोलर पंप की कीमत 2.5 लाख और 5 HP सोलर पंप की कीमत 3 लाख की होती है। अभी तक इस योजना के तहत 1 लाख से अधिक किसानों को इस सोलर पंप से लाभ प्राप्त हुआ है।
Contents
- 1 Chhattisgarh Saur Sujala Yojana in Hindi
- 2 छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के उद्देश्य(Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Motive)
- 3 छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के अंशदान
- 4 छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का कार्यान्वयन
- 5 छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लाभ(Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Benefits in Hindi)
- 6 छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की पात्रता(Eligibility)
- 7 छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़(Documents)
- 8 छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करे(Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Apply Online)
- 9 छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में मार्केट मोड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- 10 छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे(Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Login)
- 11 छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें(Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Offline Form)
- 12 छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में फीडबैक फॉर्म कैसे भरें
- 13 FAQ
Chhattisgarh Saur Sujala Yojana in Hindi
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना |
शुरू किसने की | छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा |
साल | 2024 |
उद्देश्य | किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती दरों पर सोलर पंप प्रदान करना |
लाभ | सोलर पंप के लिए सब्सिडी देना |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ राज्य के सभी किसान |
आवेदन कैसे करे | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.creda.in/ |
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के उद्देश्य(Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Motive)
इस योजना को शुरू करना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों को कम दरों पर सिंचाई पंप उपलब्ध कराना है। सिंचाई के पंप की सुविधा से किसान अपनी खेती का काम आसानी से कर पाएंगे। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिलेगी और किसान सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के माध्यम से किसान को 2 HP, 3 HP और 5 HP सौर ऊर्जा संचालित पंप की सुविधा प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य में जहां बिजली उपलब्ध नहीं है वहां इस योजना के माध्यम से उन क्षेत्रों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। इससे बिना किसी परेशानी के आसानी से किसान अपने खेतों में सिंचाई करने में सक्षम होंगे। छत्तीसगढ़ वृद्धा पेंशन योजना
योजनाओं के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ का एक और कीर्तिमान
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 28, 2022
– “सौर सुजला योजना” के तहत अन्य राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में ज्यादा संख्या में सोलर पम्पों की स्थापना#CGShowsTheway pic.twitter.com/i0xY6Q3eAe
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के अंशदान
2 HP सोलर पंप के लिए
वर्ग | अंशदान की राशि(रुपए में) | प्रोसेसिंग की शुल्क(रुपए में) |
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति | 5,000 | 1600 |
अति पिछड़ा वर्ग | 9,000 | 1,600 |
सामान्य वर्ग | 16,000 | 1,600 |
3 HP सोलर पंप के लिए
वर्ग | अंशदान की राशि(रुपए में) | प्रोसेसिंग की शुल्क(रुपए में) |
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति | 7,000 | 3,000 |
अति पिछड़ा वर्ग | 12,000 | 3,000 |
सामान्य वर्ग | 18,000 | 3,000 |
5 HP सोलर पंप के लिए
वर्ग | अंशदान की राशि(रुपए में) | प्रोसेसिंग की शुल्क(रुपए में) |
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति | 10,000 | 4,800 |
अति पिछड़ा वर्ग | 15,000 | 4,800 |
सामान्य वर्ग | 20,000 | 4,800 |
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का कार्यान्वयन
- इस योजना के तहत लाभार्थी का चयन राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा किया जाएगा।
- इस योजना को राज्य सरकार के क्रेडा विभाग के अधीन संचालित किया जाएगा।
- वे सभी किसान जो बोरवेल या पंप योजना के तहत लाभ ले रहे है उन्हे भी इस योजना के तहत लाभ मिलेगा।
- राज्य का कृषि विभाग इस योजना के तहत मुख्य पंजीयन प्राधिकरण है। छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना क्या है
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लाभ(Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Benefits in Hindi)
- इस योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा किया गया है।
- वनांचल और दूरस्थ इलाकों में बिजली की पहुंच इस योजना के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी।
- इस योजना के माध्यम से कम दरों पर सोलर पंप सरकार द्वारा स्थापित किए जाएंगे।
- इस योजना के माध्यम से सिंचाई के लिए 2,3 और 5 HP क्षमता के सोलर पंप स्थापित किए जाएंगे।
- इस योजना को छत्तीसगढ़ क्रेडा द्वारा संचालित किया जाएगा।
- लाभार्थियों को इस योजना के माध्यम से तीन तरह के सोलर पंप का वितरण किया जाता है।
- 2 HP का सोलर पंप सब्जियों के खेत के लिए और 3 HP का सोलर पंप छोटे पैमाने की खेती करने वाले किसानों के लिए एवं 5 HP का सोलर पंप धान का किसानों के लिए मददगार होता है।
- 2 HP के सोलर पंप की कीमत 25000 होती है और 3 HP की सोलर पंप की कीमत 2.5 लाख और 5 HP सोलर पंप की कीमत 3 लाख की होती है।
- इस योजना के माध्यम किसान सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
- सोलर पंप के माध्यम से एक लाख से अधिक किसानों को लाभ प्राप्त हुआ है।
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की पात्रता(Eligibility)
- योजना के तहत आवेदक किसान छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
- योजना के तहत आवेदन करने वाला किसान होना चाहिए।
- आवेदक किसान के पास सिंचाई करने के लिए पर्याप्त भूमि होनी चाहिए। अटल पेंशन योजना क्या है, लाभ, APY Chart
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़(Documents)
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाणपत्र
- बैंक खाता विवरण
- राशन कार्ड
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे करे(Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Apply Online)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको यहां होम पेज पर सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर Scheme वाले ऑप्शन में जाकर सौर सुजला वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर इसमें आपको यहां पर आवेदक का नाम, लिंग, पिता/पति का नाम, स्थापना स्थल, पता, विधानसभा क्षेत्र, जिला, विकासखंड, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि भरना होगा।
- इसके अलावा आपको डिमांड नोट क्रमांक, खसरा नंबर, कुल रकबा, जल स्त्रोत, आवेदक का वर्ग, पंप को क्षमता, पंप का प्रकार आदि भरना होगा।
- फिर आपको संयंत्र लागत समस्त खर्च, राशि, राज्य अनुदान, केंद्र अनुदान, इकाई को दी गई राशि, बैंक खाते का नंबर, IFSC कोड, आवेदन शुल्क, डिमांड ड्राफ्ट, तारीख आदि भरना होगा।
- फिर आपको Register नाम वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आपने इस योजना में आवेदन कर दिया है। [AVAY]अटल वयो अभ्युदय योजना
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में मार्केट मोड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
- इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको यहां होम पेज पर ही मार्केट मोड ऑनलाइन आवेदन करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर इसका आवेदन फॉर्म मिलेगा, जिसमे आपको सबसे पहले साल, अपना नाम, पिता/पति का नाम, स्थापना स्थल, आवेदक का प्रकार, वर्ग, जिला, विकासखंड, विधानसभा क्षेत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता, पैन कार्ड नंबर, बिजली मीटर बिल नंबर, संयंत्र का प्रकार आदि भरना है।
- इसके अलावा आपको इसमें मोटर क्षमता, इकाई, बैटरी की क्षमता, बैटरी की मेक, सोलर मॉड्यूल, की क्षमता और मेक, इनवर्टर की क्षमता और लंबाई, बैटरी की संख्या आदि भरनी होगी।
- फिर आपको इसमें संयंत्र की लागत, प्रस्तावित राज्य का अनुदान, केंद्र का अनुदान, और लाभार्थी द्वारा दी गई राशि भरनी है।
- फिर आपको अपने बैंक खाते की जानकारी जैसे खाता संख्या, बैंक का नाम, IFSC कोड आदि भरना होगा।
- फिर आपको यहां अंत में Register वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आपने इस योजना में आवेदन कर दिया है।
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे(Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Login)
- इसके लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको यहां पर Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको यहां System Integrator या officer वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड भरना होगा और Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा। फ्री सोलर चूल्हा योजना में आवेदन कैसे करें
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें(Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Offline Form)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको यहां होम पेज पर Download Links वाले ऑप्शन में जाना होगा।
- इसमें आपको सौर सुजला योजना आवेदन पत्र वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको इस योजना के आवेदन फॉर्म का PDF मिल जाएगा।
- इसे आपको डाउनलोड करके प्रिंट करवा लेना है।
- फिर आपको इसमें सारे दस्तावेज जोड़कर इसे संबंधित कार्यालय में जमा करवा देना है।
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में फीडबैक फॉर्म कैसे भरें
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको यहां होम पेज पर Drop Request For Solar Pump वाले ऑप्शन में जाना होगा।
- यहां आपको अपना नाम, ईमेल, जिला, गांव, मोबाइल नंबर, विषय और अपना एक मैसेज टाइप कर देना है।
- फिर आपको यहां Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आपने इस पोर्टल पर फीडबैक कर दिया है। समर्थ योजना क्या है
CG Saur Sujala Yojana Official Website | यहां क्लिक करें |
CG Saur Sujala Yojana Apply Online | यहां क्लिक करें |
Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Login | यहां क्लिक करें |
Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Form pdf Download | यहां क्लिक करें |
Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Helpline Number | 18001234591 |
FAQ
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लिए पात्रता क्या है?
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के सभी छोटे और मध्यम वर्ग के किसान पात्र हैं। इसके तहत विशेष रूप से उन किसानों को प्राथमिकता दी जाती है जिनके पास बिजली की सुविधा नहीं है या जो बिजली की आपूर्ति से वंचित हैं।
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना क्या है?
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना एक सरकारी योजना है जिसके तहत राज्य के किसानों को सोलर पंप दिए जाते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सस्ती और स्थायी ऊर्जा स्रोत प्रदान कर उनकी सिंचाई की समस्याओं को हल करना है।
छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
1.पहचान प्रमाण पत्र (जैसे आधार कार्ड)
2.निवास प्रमाण पत्र
3.भूमि दस्तावेज
4.बैंक खाता विवरण
5.पासपोर्ट साइज फोटो