बिहार हरी खाद योजना में आवेदन कैसे करे | Bihar Hari Khad Yojana Apply Online 2024

बिहार हरी खाद योजना(Bihar Hari Khad Yojana Apply Online) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नम्बर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, eligibility, documents, official website, helpline number

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

बिहार के किसानो के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आई है। बिहार में एक बार फिर से हरी खाद योजना शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा हरी खाद यानी मूंग और ढैंचा की खेती के लिए अनुदान राशि दी जाएगी। हरी खाद योजना के तहत सरकार की तरफ से किसानों को ढैंचा की फसल के बीज पर अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। Bihar Hari Khad Scheme के तहत सरकार किसानों को मूंग बीज पर 80 फीसदी और ढैंचा की खेती पर 90 फीसदी अनुदान देगी। बिहार बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Bihar Hari Khad Yojana Apply Online
Bihar Hari Khad Yojana Apply Online

इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बिहार सरकार द्वारा किसानों को मूंग और ढैंचा की खेती पर अनुदान प्रदान करने के लिए हरी खाद योजना को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से गरमा मौसम में ढैंचा की 28000 हेक्टेयर में खेती कराई जाएगी। बिहार राज्य बीज निगम द्वारा गरमा फसल के लिए अनुदान दिया जाएगा। जिसके लिए सभी जिले के लक्ष्य तय कर दिए गए हैं। किसानों को आवेदन के बाद प्रखंड या जिला स्तर पर निगम के डीलर नेटवर्क और अन्य स्रोतों से बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से अधिकतम 20 किलो बीज दिए जाते हैं।     

Contents

Bihar Hari Khad Yojana in Hindi

योजना का नामबिहार हरी खाद योजना
शुरू की गईबिहार सरकार ने
राज्यबिहार
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यजैविक खेती को प्रोत्साहित करना
आवेदन प्रकियाonline
आधिकारिक वेबसाइटhttps://brbn.bihar.gov.in/

बिहार हरी खाद योजना का उद्देश्य(Bihar Hari Khad Yojana Motive)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में जैविक खेती को प्रोत्साहित करना है। ताकि किसान मूंग और ढैंचा की खेती कर मिट्टी में जीवाश्म और कार्बनिक पदार्थ की मात्रा को बढ़ा सकें। इस योजना के माध्यम से किसान online आवेदन कर सस्ती दर पर बीज प्राप्त कर सकते हैं। इसे किसानों की आय में वृद्धि और जीवन स्तर में भी सुधार होगा। बिहार छात्रावास अनुदान योजना

ढैंचा के लिए किसान 12  मई तक आवेदन कर पाएंगे

ढैंचा के बीज पर राज्य के जो किसान अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें जल्द से जल्द Bihar Hari Khad Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद 22 मई तक किसानों को बीज वितरण किया जाएगा। जैविक कॉरिडोर के चिन्हित किसानों और आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग करने वाले किसानों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा राज्य के छोटे किसानों को प्राथमिकता देते हुए 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर बीज वितरण किया जाएगा।  

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

ढैंचा क्या है?

ढैंचा एक हरी खाद वाली फसल है। जिसका उपयोग खेतों के लिए हरी खाद बनाने में किया जाता है। ढैंचा के पौधे बढ़ाने पर इसकी कटाई करके हरी खाद बना सकते हैं। जिसके बाद यह दोबारा बढ़ती है इसके इस्तेमाल के बाद खेत में अलग से यूरिया की जरूरत नहीं पड़ती है। हरी खाद के रूप में ढैंचा फसल को इस्तेमाल में लेने से मिट्टी के स्वास्थ्य में जैविक, रासायनिक और भौतिक सुधार होते हैं और जलधारण क्षमता बढ़ती है। ढैंचा की कटाई कर खेत में सड़ने से नाइट्रोजन, पोटाश, गंधक, कैल्शियम, मैग्नीशियम, तांबा, जस्ता, लोहा जैसे कई पोषक तत्व मिलते हैं।

किसानों की मिलेगी होम डिलीवरी की सुविधा

इस योजना के माध्यम से किसानों को होम डिलीवरी की सुविधा भी दी जाती है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको होम डिलीवरी के लिए कुछ पैसे देने होंगे। अगर होम डिलीवरी का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आवेदन करते समय होम डिलीवरी की सुविधा का चयन करना होगा। जिसके बाद आपको होम डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी। बिहार अनुग्रह अनुदान योजना

बिहार हरी खाद योजना के लिए जरुरी पात्रता(Eligibility) 

  • आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी किसान आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
  • इस योजना के माध्यम से मूंग एवं ढैंचा की खेती करने वाले किसान इस योजना का आवेदन कर सकते हैं।
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

बिहार हरी खाद योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़(Bihar Hari Khad Yojana Documents) 

बिहार हरी खाद योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे(Bihar Hari Khad Yojana Apply Online) 

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Hari Khad yojana Click on Beej Avedan
Hari Khad yojana Click on Beej Avedan
  • फिर आपको होम पेज पर बीज आवेदन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज HariChadar 2024-25 वाले ऑप्शन को चुनना होगा और अपनी किसान पंजीकरण संख्या भर कर सर्च वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Hari Khad yojana Fill Registration Number
Hari Khad yojana Fill Registration Number
  • फिर नए पेज पर आपको योजना का नाम, घटक, फसल, किस्म, बीज का प्रकार, दर, अनुदान%, अनुदान/KG, अधिकतम सीमा आदि के बारे में पता चलेगा।
  • यहां आपको आवेदन करने के लिए Apply वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अपनी सारी जानकारी दिखाई जाएगी।
Hari Khad yojana Click on Apply Button
Hari Khad yojana Click on Apply Button
  • यहां आपको बीज की मात्रा भरनी होगी और फिर उसी हिसाब से आपको दर, राशि, अनुदान और अनुदान की राशि का पता चल जाएगा।
  • अगर आप होम डिलीवरी करवाना चाहते है, तो आपको 5 रुपए/KG अधिक शुल्क देना होगा।
  • फिर आपको Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Hari Khad Yojana Bihar Submit Form
Hari Khad Yojana Bihar Submit Form
  • फिर आपका डिमांड नंबर आएगा, जिसके तहत आप किसी भी सरकारी दुकान आदि किसी भी बीज को दुकान से बीज ले सकते हैं।
Bihar Hari Khad Yojana Official Websiteयहां क्लिक करें 
Bihar Hari Khad Yojana Applyयहां क्लिक करें 
Bihar Hari Khad Yojana Status Checkयहां क्लिक करें 
Bihar Hari Khad Yojana Helpline Numberयहां क्लिक करें, 0612-2547066

कक्षा 1 से 12वीं के बच्चों को मिलेगी रेडीमेड स्कूल ड्रेस

FAQ

हरी खाद योजना के तहत कितने हैक्टर पर खेती कराई जाएगी?

इस योजना के तहत कुल लगभग 28,000 हैक्टेयर पर खेती कराई जाएगी।

बिहार हरी खाद योजना के तहत आवेदन कैसे करे?

इस योजना के तहत आप इस योजना की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसका पूरा तरीका आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

बिहार हरी खाद योजना के तहत किसानों को अधिकतम कितने बीज दिए जायेंगे?

इस योजना के तहत छोटे किसानों को अधिकतम 20 KG/हैक्टर बीज वितरित किए जायेंगे।

बिहार हरी खाद योजना के तहत कौन पात्र हैं?

इस योजना के तहत बिहार राज्य के सभी छोटे और सीमांत किसान पात्र हैं जो अपनी भूमि पर हरी खाद की फसलें उगाने के इच्छुक हैं।

बिहार हरी खाद योजना क्या है?

बिहार हरी खाद योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसका उद्देश्य किसानों को हरी खाद की फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित करना है। हरी खाद की फसलें मिट्टी की उर्वरता बढ़ाती हैं और किसानों को जैविक खेती अपनाने में प्रेरित करती हैं।

Leave a Comment