PM Shri Yojana: केन्द्र सरकार और राज्य सरकार शिक्षा से जुड़ी कई नई योजनाओं की शुरुआत करते हैं। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 5 सितंबर 2022 को टिचर्स डे के दिन ट्वीट के माध्यम से कहा है की मुझे टिचर्स डे के दिन नई योजना की घोषणा करते हुए खुशी हो रही हैं इस योजना के माध्यम से 14500 विकास और उन्नयन किया जाएगा। पीएम श्री योजना के शुरुआत पुराने स्कूलों को एक नया स्वरूप देने के लिए की गई है।
इस योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के तहत से पूरे भारत में 14500 पुराने स्कूलों का अपग्रेड किया जाएगा और अपग्रेड किए गए स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा। इस योजना के माध्यम से पुराने स्कूलों में ढांचे को सुंदर, मजबूत और आकर्षक बनाया जाएगा। देश के हर ब्लॉक में कम से कम एक पीएम श्री स्कूल की स्थापना की जाएगी। पीएम मित्र योजना क्या है
Contents
- 1 PM Shri Yojana in Hindi
- 2 पीएम श्री योजना के उद्देश्य
- 3 पीएम श्री योजना के लाभ और विशेषताएं(PM Shri Yojana Benefits)
- 4 यूपी के 1753 स्कूलों का होगा उच्चीकरण
- 5 14500 स्कूलों का होगा अपग्रेडेशन
- 6 पीएम श्री विद्यालयों का हुआ चयन
- 7 पीएम श्री स्कूल कहा पर शुरू होंगे
- 8 पीएम श्री योजना लॉगिन कैसे करे(PM Shri Scheme School Login)
- 9 पीएम श्री योजना लॉगिन फॉर नेशनल, स्टेट एंड डिस्ट्रिक्ट यूजर्स
- 10 FAQ
PM Shri Yojana in Hindi
योजना का नाम | पीएम श्री योजना |
घोषणा कब हुई | 5 सितंबर 2022 को |
किसने शुरू की | पीएम मोदी ने |
विभाग | स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग |
उद्देश्य | पुराने सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा |
लाभार्थी | देश के सभी बच्चे |
कितने स्कूल अपग्रेड होंगे | 14,500 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmshrischools.education.gov.in/contact-us |
पीएम श्री योजना के उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के 14500 पुराने स्कूलों को अपग्रेड करना है। अपग्रेड किए गए स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक दिखाई देगी। इन स्कूलों को नया स्वरूप देकर बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जा सके। यह देश में मॉडल स्कूल बन सकेंगे। इस योजना के माध्यम से विधार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त हो सकेंगे। पीएम विश्वकर्मा योजना लोन कैसे ले
पीएम श्री योजना के लाभ और विशेषताएं(PM Shri Yojana Benefits)
- इन स्कूलों में प्री प्राइमरी से लेकर 12 वीं तक की पढ़ाई होगी।
- यह स्कूल अपने आस पास के अन्य स्कूलों का भी मार्गदर्शन करेंगे।
- इनमे आधुनिक लैब स्थापित किया जाएगा जहां विधार्थी किताबों के अलावा प्रैक्टिस से भी सीख सकें।
- इस योजना के तहत इन स्कूलों में आधुनिक परिवर्तनशील और समग्र तरीके अपनाए जायेंगे।
- इस योजना के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी घटकों की झलक होगी।
- इस योजना के माध्यम से अपडेट किए गए स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट शिक्षा और आधुनिक ढांचा होगा।
- प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी के बच्चों के लिए खेल पर फोकस किया जाएगा।
- इस योजना के तहत देश के लगभग 20 लाख से भी अधिक बच्चो को लाभ मिलने की उम्मीद है।
- इन पीएम श्री स्कूलों को देखकर और आस पास के निजी स्कूल भी प्रेरणा लेकर अपने स्कूलों में जरूरी सुधार करेंगे। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना क्या है
यूपी के 1753 स्कूलों का होगा उच्चीकरण
इस योजना के माध्यम से उतर प्रदेश के 1753 स्कूलों को उच्च स्तर पर विकसित किया जाएगा। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला समेत छात्र छात्राओं को अन्य सुविधाएं भी मिलेगी। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए 89 माध्यमिक व 1664 बेसिक शिक्षा के स्कूलों का चयन किया गया है।
14500 स्कूलों का होगा अपग्रेडेशन
भारत के लगभग 14500 पुराने स्कूलों को इस योजना के माध्यम से अपग्रेडेशन होगा। इन पुराने स्कूलों को अपग्रेड करते समय आधुनिक सुंदर ढांचे, स्मार्ट कक्षाओं, खेल सहित अन्य आधुनिक बुनियादी सुविधाएं पर विशेष जोर दिया जाएगा। राज्य सरकार को इस योजना पर अमल और निगरानी करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। सामान्य लोगों के बच्चे को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा वह शिक्षित होकर भारत के विकास में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे। प्रधानमंत्री ई-बस योजना क्या है
पीएम श्री विद्यालयों का हुआ चयन
- चतरा नगर के एमएस दीवानखाना मोहल्ला
- प्रतापपुर के यूएचएस जोगियारा
- सिमरिया के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय
- लावालौंग यूपीजीएचएस लावालौंग
- पत्थलगड़ा के यूपीजीएमएस नोनगांव
- इटखोरी के मध्य विद्यालय इटखोरी
- कान्हाचट्टी के यूपीजीएमएस राजपुर
- सदर प्रखंड के यूपीजीएचएस मोकतमा
- गिद्धौर के मध्य विद्यालय गिद्धौर
- हंटरगंज के यूपीएसएचएस तेतराई
- कुंदा के यूपीजीपीएस शाहपुर
- मयूरहंड के यूपीजीएमएस हुसाई
- टंडवा के यूपीजीएचएस खदैया
- यूपीजीएचएस टोनाटांड
पीएम श्री स्कूल कहा पर शुरू होंगे
- इस योजना के तहत देश के हर ब्लॉक में कम से कम एक पीएम स्कूल खोला जाएगा।
- इसके तहत गरीब और सामान्य वर्ग के बच्चो को अच्छी शिक्षा मिलेगी और उन्हें पढ़ाई के लिए कही दूर नही जाना पड़ेगा।
- इस योजना में देश के हर जिले के एक एक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को भी जोड़ा जाएगा।
- इस योजना के तहत हर ब्लॉक में केवल 2 स्कूलों को सुधारा जाएगा और हाईटेक स्कूल बनाया जाएगा।
- इन विद्यालयों में बच्चे महीने में 10 दिन बिना बैग के आयेंगे। एबीसी कार्ड क्या होता है | ABC ID Card
पीएम श्री योजना लॉगिन कैसे करे(PM Shri Scheme School Login)
- इसमें आपको नीचे दिए गए लिंक से योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा।
- फिर आपको यहां होम पेज पर Login वाले सेक्शन में Login for School User वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको UDISE कोड भरना होगा और Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आप इस पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे।
पीएम श्री योजना लॉगिन फॉर नेशनल, स्टेट एंड डिस्ट्रिक्ट यूजर्स
- इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए।
- फिर आपको होम पेज पर login वाले ऑप्शन में Login for National, State and District users वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको यहां अपना मोबाइल नंबर भरना होगा और Send OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर अपने मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको भरना होगा और वेरिफाई करना होगा।
- फिर आप लॉगिन कर पाएंगे। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है
PM Shri Yojana Official Website | यहां क्लिक करें |
PM Shri Official Login | यहां क्लिक करें |
PM Shri School Login | यहां क्लिक करें |
PM Shri Helpline Number | यहां क्लिक करें |
FAQ
पीएम श्री योजना क्या है?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश की सभी पुरानी स्कूलों का आधुनिकीकरण करना और उन्हें अपग्रेड करना है।
PM Shri Yojana Full Form क्या है?
PM School for Rising India
पीएम श्री स्कूल कहा कहा खोले जाएंगे?
इस योजना के तहत पीएम श्री स्कूल देश के हर ब्लॉक में खोले जाएंगे, जिसके तहत हर ब्लॉक में कम से कम एक स्कूल खोला जाएगा और कम से कम 2 पुराने स्कूलों में अपग्रेडेशन होगा।