मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना में रजिस्टर कैसे करें | Meri Fasal Mera Byora Haryana 2024

Meri Fasal Mera Byora Haryana: मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को किसानों की फसल पंजीकरण करने के लिए अंतिम बार हरियाणा सरकार ने खोल दिया है। इसके माध्यम से किसानों को उनकी फसल के उचित दाम मिल सके इसलिए इस योजना को शुरू किया है। अप्रेल से गेहूं और सरसों की फसल मंडियों में आनी शुरू हो गई है। इसलिए अभी तक जिन किसानों ने फसल पंजीकरण नहीं कराया है, वह सभी किसान अपनी फसल का पंजीकरण कर सकते हैं।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
Meri Fasal Mera Byora Haryana
Meri Fasal Mera Byora Haryana

हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है। फसलों के सही दाम दिलाने के लिए के लिए रजिस्ट्रेशन सुविधा को शुरू किया गया है। किसान पोर्टल पर जाकर मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और नज़दीक सेवा केन्द्र या सीएससी सेंटर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। किसानों को योजना पर सब्सिडी मिलेगी और मिलने वाले लाभ के बारे में इस पोर्टल से पता चलेगा। इस पोर्टल पर आप फसल का मुआवजा भी प्राप्त कर सकते हैं। निरोगी हरियाणा योजना

Contents

Meri Fasal Mera Byora Haryana in Hindi

योजना का नाममेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना
संबंधित विभागकृषि एवम् किसान कल्याण विभाग
उद्देश्यन्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा देना
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
राज्यहरियाणा
आवेदन कैसे करेऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://fasal.haryana.gov.in/home/index

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का उद्देश्य(Haryana Meri Fasal Mera Byora Motive)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य पोर्टल की सहायता से किसानों को आसानी से अपनी फसलों की खरीद बिक्री और अपनी फसलों का उचित दाम दिलाना है और फसल की बुवाई कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारियां उपलब्ध करना है। इसके अलावा कृषि संबंधित जानकारियां समय पर बताना है। हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना क्या है

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के लाभ और विशेषताएं(Haryana Meri Fasal Mera Byora Benefits)

  • इस पोर्टल के माध्यम से फसलों की सारी जानकारी किसानो को एक ही जगह मिल जाएगी।
  • इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को एक ही प्लेटफार्म पर उनकी फसलों का उचित दाम मिल सके और अन्य सुविधा भी मिल सके इसलिए शुरू किया गया है।
  • मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों को अन्य लाभ जैसे कि खाद की उपलब्धता कटाई बिजाई के समय और मंडी से संबंधित जानकारियां भी उपलब्ध रहेंगी।
  • किसानों को कृषि संबंधित सारी जानकारी इस पोर्टल पर किसानों को मिल जाएगी, जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत नही होगी। हरियाणा लाड़ली योजना क्या है

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना रजिस्ट्रेशन में हुआ संशोधन

इस योजना के तहत इस पोर्टल पर पंजीकरण के लिए अभी संशोधन किया गया है। जिसके तहत अब जमीन के मालिक की सहमति से खेती करने वाले किसान को एक ओटीपी जारी किया जाएगा, जिसके तहत अब किसानों को फसल बेचने के लिए इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। इस पोर्टल पर आप अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या अपने पास के सीएससी सेंटर पर जाकर भी कर सकते हैं।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत फसल मंडी में आने के बाद पंजीकरण नही होगा

इस मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के पोर्टल को इस सत्र में आखरी बार खोला गया है, जिसमे इच्छुक किसान अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते है। एक बार फसल के मंडी में आने से किसानों का पंजीकरण करवाना मुश्किल हो जाएगा। और एक बार फसल के मंडी में आने पर किसान पोर्टल पर पंजीकरण नही कर पाएंगे। हरियाणा वन मित्र योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना की पात्रता(Eligibility)

  • योजना का आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
  • योजना के तहत किसान की जमीन हरियाणा राज्य में आनी चाहिए।
  • योजना का आवेदक का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(Documents)

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें(Meri Fasal Mera Byora Registration Kaise Kare)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको यहां होम पेज पर Farmer Registration वाले ऑप्शन में Click Here वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Meri Fasal Mera Byora Official Portal
Meri Fasal Mera Byora Official Portal
  • फिर आपको नए पेज पर परिवार पहचान संख्या या आधार संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
  • फिर आपको आधार संख्या या परिवार पहचान संख्या में से किसी को चुनकर वह नंबर भरना होगा और ओटीपी भेजे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Meri Fasal Mera Byora Login
Meri Fasal Mera Byora Login
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको भरना होगा और लॉगिन करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको यहां अपना नाम, माता पिता का नाम, मोबाइल नंबर, जिला, गांव, ब्लॉक और बैंक खाते की जानकारी भरी हुई मिलेगी।
  • इसमें आपको अपने पति/पत्नी का नाम, ट्यूबवेल कनेक्शन की जानकारी आदि भरनी है और फिर Submit & Continue वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Meri Fasal Mera Byora Registration Online
Meri Fasal Mera Byora Registration Online
  • फिर आपको नए पेज पर भूमि/फसल का विवरण देना है।
  • यहां आपको ऋतु, जिला, तहसील, गांव और सर्च बाय में मालिक के नाम द्वारा भरना है और उसका नाम हिंदी और अंग्रेजी में भरना है और Search वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको मालिक का नाम चुनना है और Add वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Meri Fasal Mera Byora Fasal Details
Meri Fasal Mera Byora Fasal Details
  • यहां आपको अपनी फसल, फसल की किस्म, बुवाई का समय, बोया गया कनाल, मरला, स्वामित्व का प्रकार, मलिका का नाम और आईडी का प्रकार, परिवार पहचान संख्या, सदस्य आदि भरना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Meri Fasal Mera Byora fill details
Meri Fasal Mera Byora fill details
  • फिर आपको प्रिंटआउट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • और फिर नए पेज पर आपको ऋतु का चुनाव करना होगा और Get Data वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप अपने फॉर्म का प्रिंटआउट निकल सकते है।
  • इस तरह से आपने इस योजना में आवेदन कर दिया है। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना क्या है
Meri Fasal Mera Byora Haryana Official Websiteयहां क्लिक करें
Haryana Meri Fasal Mera Byora Online Registrationयहां क्लिक करें
Meri Fasal Mera Byora Haryana Helpline Number18001802117, 18001802060

FAQ

क्या किसान इस मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना पोर्टल पर रजिस्टर किए बिना अपनी फसल एमएसपी पर बेच सकते है?

जी नहीं, आपको इस पोर्टल पर फसल बेचने के लिए इस पोर्टल पर रजिस्टर करना जरूरी है।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना क्या है?

यह योजना हरियाणा राज्य सरकार द्वारा वहा के किसानों को उनकी फसल का उचित भाव दिलाने के लिए शुरू की गई है। इस पोर्टल पर रजिस्टर करवाकर किसान अपनी फसल का उचित दाम प्राप्त कर सकते हैं।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना के तहत हरियाणा के सभी किसान अपनी फसलों के पंजीकरण करवा सकते है, फिर आप चाहे छोटे किसान हो या कृषि भूमि के मालिक हो, आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Leave a Comment