हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना क्या है | Haryana Roadways HAPPY Card Yojana

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना(Haryana Roadways HAPPY Card Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करे, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, eligibility, documents, official website, helpline number

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

राज्य सरकार द्वारा जनता के भलाई के लिए कहीं तरह की योजना चलाई जा रही है। हरियाणा सरकार द्वारा हैप्पी कार्ड योजना शुरू किया गया है। राज्य के ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से कम है वो इस हैप्पी कार्ड फायदा ले सकेंगे। इस कार्ड के माध्यम से हरियाणा के 22.89 लाख परिवारों को लाभ पहुंचाया जाएगा। इस योजना के कार्यान्वयन पर लगभग 600 करोड़ रुपए की राशि खर्च होने की संभावना है।

Haryana Roadways HAPPY Card Yojana
Haryana Roadways HAPPY Card Yojana

इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों को हर साल लगभग 500 करोड़ रुपए की वार्षिक सब्सिडी दी जाएगी। लाभार्थियों को इस कार्ड को खरीदने के लिए केवल 50 रूपए की एकमुश्त लागत का भुगतान करना होगा और बाकी कार्ड की लागत लगभग 109 रूपए सरकार भरेगी। हैप्पी कार्ड वार्षिक रखरखाव का शुल्क 79 रूपए भी सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। हैप्पी कार्ड की आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है।

यूपी कन्या विद्या धन योजना में मिलेंगे 30,000 रूपए 

Haryana Antyodaya Pariwar Parivahan Yojana(HAPPY)

आर्टिकल में जानकारीहरियाणा हैप्पी कार्ड
योजना का नामहरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना
किसके द्वारा शुरू की गईमुख्यमंत्री मनोहर लाल खटृर
योजना के लाभार्थीहरियाणा राज्य परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से कम
उद्देश्यअंतयोदय परिवारों को निशुल्क बस यात्रा उपलब्ध कराना
आवेदक प्रकियाआनलाईन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट ebooking.hrtransport.gov.in

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के उद्देश्य(Haryana Antyodaya Pariwar Parivahan Yojana Motive) 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब परिवारों को मुफ्त परिवहन सेवाए देना है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने अंत्योदय परिवारों के छह सदस्यों को सांकेतिक रूप से मोबिलिटी कार्ड वितरित किए। इस योजना के तहत लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के लाभ(Haryana HAPPY Card Yojana Benefits) 

  • एक हैप्पी कार्ड के लिए लाभार्थी को 50 रूपए का शुल्क देन होगा।
  • इस योजना के माध्यम से प्रत्येक हैप्पी कार्ड प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर की निःशुल्क यात्रा का लाभ उठा सकेगा।
  • हैप्पी योजना के तहत लाभार्थी को प्रतिवर्ष लगभग 500 करोड़ रुपए की वार्षिक सब्सिडी जाएगी।
  • कार्ड की लागत 109 रूपए होगी और कार्ड वार्षिक रख रखाव का शुल्क 79 रूपए होगा जो सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन पर लगभग 600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • लाभार्थी को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हैप्पी कार्ड के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है 

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना पात्रता(Haryana HAPPY Card Yojana Eligibility)

  • हरियाणा के मूल निवासी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपए या उससे कम होनी चाहिए।
  • अंत्योदय श्रेणी में आने वाले परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • परिवार पहचान पत्र में आय वेरीफाई होनी चाहिए।

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना दस्तावेज़(Haryana HAPPY Card Yojana Dastavez)

  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • परिवार पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

राजस्थान तारबंदी योजना क्या है

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना में आवेदन कैसे करे(Haryana Happy Card Yojana Apply Online)

  • इस योजना में आवेदन कर हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से इस योजना के पोर्टल पर जाना होगा।
Haryana Happy Card Yojana Official Website
Haryana Happy Card Yojana Official Website
  • फिर आपको होम पेज पर ही Apply Happy Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर सबसे पहले अपनी फैमिली आईडी भरनी होगी।
Happy Card Yojana Verify OTP
Happy Card Yojana Verify OTP
  • और फिर आपको कैप्चा कोड भरना होगा और Send OTP TO VERIFY वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इससे आपके फैमिली आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको यहां भरना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर सबसे पहले अपने पास के बस डिपो को चुनना है, जहा से आपको अपना हैप्पी कार्ड मिलेगा।
Haryana Happy card Select Depot
Haryana Happy card Select Depot
  • फिर आपको यहां पर अपने परिवार आईडी से जुड़े सदस्यों के नाम, उम्र और उनकी एलिजिबिलिटी लिखी मिलेगी।
  • यहां आपको जिस सदस्य के लिए आवेदन करना है आपको उस सदस्य के नाम के आगे वाले चेक बॉक्स पर टिक करना होगा।
  • फिर आपको एक पॉपअप मिलेगा जिसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा और कैप्चा भरना होगा और Send OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Haryana Happy card Select Depot
Haryana Happy card Select Depot
  • इससे आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको भरना होगा।
  • फिर आपको यही पर अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करने के लिए मोबाइल नंबर भर कर Send OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • और फिर आपको Verify वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Click on Apply Button
Click on Apply Button
  • फिर आपको यहां Apply वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको यहां पर एक रेफरेंस नंबर मिलेगा, जिसे आपको संभाल कर रखना है।
  • अब Download वाले बटन पर क्लिक करके अपनी रसीद भी डाउनलोड कर सकते है।
Haryana Happy Card Recipt
Haryana Happy Card Recipt
  • इस रसीद में आपको अपना नाम, रेफरेंस नंबर और Depot नंबर मिलेगा।
  • इस कार्ड में आवेदन करने पर आपको 50 रुपए का आवेदन शुल्क भी देना होगा।
Haryana Roadways HAPPY Card
Haryana Roadways HAPPY Card
  • इस कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए आपके सबसे पहले अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को भरना होगा और आपका हैप्पी कार्ड एक्टिव हो जाएगा।
  • इस तरह से आपने इस हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना में आवेदन कर लिया है।
Haryana HAPPY Card Yojana Official Websiteयहां क्लिक करें 
Haryana HAPPY Card Yojana Online Applyयहां क्लिक करें 

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना क्या है

FAQ

हैप्पी कार्ड हरियाणा रोडवेज क्या है?

इस योजना के तहत राज्य के हर गरीब परिवार को मुफ्त परिवहन सेवाए दी जाएगी। इसमें हर वो परिवार जिसकी सालाना आय 1,00,000 रुपए या इससे कम है, आवेदन कर सकते है। इसके तहत हर लाभार्थी को हैप्पी कार्ड दिया जाएगा, जिससे की वो 1,000 किलोमीटर/वर्ष तक की बस यात्रा मुफ्त में कर सकेगा।

हैप्पी कार्ड हरियाणा के क्या लाभ मिलेंगे?

इस योजना के तहत हर हैप्पी कार्ड धारक इस कार्ड के द्वारा 1,000 किलोमीटर/वर्ष तक की मुफ्त बस यात्रा कर सकेगा।

हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना के तहत कितना आवेदन शुल्क लगेगा?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको 50 रुपए का शुल्क देना होगा।

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना में आवेदन कैसे करें?

इस कार्ड को बनवाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत आप ebooking.hrtransport.gov.in पर जाना होगा और Apply Happy Card वाले बटन पर क्लिक करना होगा।

Leave a Comment