ABC ID Card in Hindi Online: शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एबीसी आईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसका पूरा नाम Academic Bank of Credits है। ABC ID Card एक 12 अंकों की विशेष पहचान संख्या है, जिसे भारत सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने और शिक्षा में बदलाव और नवीनीकरण करने के लिए शिक्षा नीति को लागू किया गया है। जिसके माध्यम से शिक्षा नीति के तहत एकेडमी बैंक ऑफ क्रेडिट को लागू किया गया है। ABC ID Card एक व्यक्तिगत छात्र द्वारा उसके सीखने के दौरान अर्जित क्रेडिट का भंडार है। यह एक वर्चुअल या डिजिटल स्टोर हाउस है। इसमें छात्र द्वारा किसी भी संस्थान में की गई पढ़ाई, उसके प्रदर्शन और मुख्य रूप से छात्र द्वारा अर्जित क्रेडिट का लेखा-जोखा होता है। इसका उपयोग विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के दौरान कई तरह से कर सकते हैं।
अगर आप भी एक छात्र अपना एबीसी आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से ABC ID Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र क्रेडिट कार्ड में सभी संस्थाओं की पढ़ाई और उसके प्रदर्शन और मुख्य रूप से छात्र के माध्यम से आयोजित क्रेडिट कार्ड का लेखा-जोखा शामिल होता है। इस कार्ड के माध्यम से छात्र किसी भी कॉलेज में कई बार एंट्री या एग्जिट कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें अलग से दस्तावेज नहीं दिखाने पड़ते हैं। एबीसी आईडी कार्ड का लक्ष्य छात्रों को उनकी उच्च शैक्षणिक गतिविधियों तक आसान और स्वतंत्र पहुंच प्रदान करना है। खुद कमाओ घर चलाओ योजना
Contents
- 1 ABC ID Card in Hindi Online 2024
- 2 ABC ID कार्ड के लाभ(ABC ID Card Benefits in Hindi)
- 3 ABC ID Card कौन बनवा सकता है(ABC ID Card Eligibility in Hindi)
- 4 ABC ID Card के लिए जरूरी दस्तावेज़(Documents)
- 5 ABC ID Card के लिए आवेदन कैसे करे(ABC ID Card Kaise Banaye in Hindi)
- 6 एबीसी आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें(ABC ID Card Download Kaise Karen)
- 7 FAQ
ABC ID Card in Hindi Online 2024
आर्टिकल का नाम | एबीसी आईडी कार्ड |
संबंधित मंत्रालय | केंन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय |
लाभार्थी | देश के विधार्थी |
कार्ड का पूरा नाम | Academic bank of credits |
उद्देश्य | संस्थाओं के द्वारा विधार्थियों को पाठ्यक्रम के लिए क्रेडिट प्रदान करना |
श्रेणी | केंद्र सरकार योजना |
आवेदन प्रक्रिया | online |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.abc.gov.in/ |
ABC ID कार्ड के लाभ(ABC ID Card Benefits in Hindi)
- यह कार्ड छात्रों के लिए एकाधिक प्रवेश एकाधिक निकासी की सुविधा देता है।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार एबीसी आईडी कार्ड छात्रों को कई लाभ प्रदान करता है।
- इस ABC ID Card ke माध्यम से छात्रों को सुविधा अनुसार पढ़ाई पूरी करने में छूट दी जाती है।
- इस कार्ड के तहत से संस्थाओं द्वारा विधार्थियों को पाठ्यक्रम के लिए क्रेडिट प्रदान किया जाता है।
- इस कार्ड के तहत से एडमिशन फार्म और परीक्षा फार्म भरना आसान हो जाता है।
- एबीसी के तहत से क्रेडिट आराम से और हर जगह ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
- इस कार्ड के तहत से पढ़ाई करने के बाद भी फिर से पढ़ाई शुरू करने में सहायता मिलती है।
- इस छात्र क्रेडिट को अधिकतम 7 वर्ष तक इस्तेमाल किया जा सकता है। 7 साल पूरे होने के बाद इसका कोई फायदा नहीं मिलता है।
- यह क्रेडिट एकम्यूलेशन, क्रेडिट वेरीफिकेशन, क्रेडिट ट्रांसफर और क्रेडिट रिडप्शन जैसे काम करता है।
- यह ABC ID विद्यार्थियो के लिए एक कमर्शियल बैंक की तरह काम करता है, जिसके तहत विद्यार्थी ही ग्राहक होते है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है
ABC ID Card कौन बनवा सकता है(ABC ID Card Eligibility in Hindi)
वे सभी छात्र एबीसी आईडी कार्ड बनवा सकते हैं जो व्यावसायिक डिग्री या डिप्लोमा या स्नातकोत्तर डिप्लोमा या प्रमाण पत्र कार्यक्रमों की पेशकश करने वाले पंजीकृत उच्च शिक्षा संस्थानों से कौशल पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक है। सभी छात्र आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर के अपना ABC ID Card बनवा सकते हैं।
ABC ID Card के लिए जरूरी दस्तावेज़(Documents)
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर महिलाओ को मिलेगा 25 लाख रूपए तक का लोन
ABC ID Card के लिए आवेदन कैसे करे(ABC ID Card Kaise Banaye in Hindi)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से abc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां पर आपको होम पेज पर सबसे पहले MY Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसमें आपको Student वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आप नए पेज पर होंगे, जहा आपको DigiLocker के द्वार लॉगिन करना होगा।
- इसके लिए आपके पास डिजिलॉकर का अकाउंट होना चाहिए।
- इसके लिए यहां आपको सबसे पहले Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज फॉर्म में अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को भरना होगा और Generate OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा और ओटीपी भर कर Verify OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अपना नाम(आधार कार्ड पर है) भरना होगा, और जन्म तारीख, लिंग यूजर नेम और अपना PIN बनाना होगा और चेक बॉक्स पर क्लिक करके Verify वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर अपना आधार नंबर भरकर Verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और ओटीपी भर कर Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर Consent Validity date को सही से भर कर purpose वाले सेक्शन में Educational वाले ऑप्शन को चुनना होगा और Allow वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर अपने कॉलेज/यूनिवर्सिटी आदि का नाम, एडमिशन का साल और पहचान के प्रकार में New Admission को चुनकर Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर अपना ABC ID मिल जाएगा, जिसे आपको संभाल कर रखना होगा।
- फिर आपको Go to Dashboard वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर आपके अकाउंट का डैशबोर्ड खुल जाएगा।
- जहा आपको अपनी फोटो के साथ कुल Academic Credit Points भी मिल जायेंगे और ABC ID भी लिखा हुआ मिलेगा।
- इस तरह से आपने अपना ABC ID बना लिया है। पीएम विश्वकर्मा योजना लोन कैसे ले
एबीसी आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें(ABC ID Card Download Kaise Karen)
- इस ABC ID कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से digilocker.gov.in के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
- फिर आपको यहां Sign in वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको मोबाइल/आधार/यूजरनेम द्वारा लॉगिन करना होगा।
- फिर लॉगिन करने के बाद आपको यहां पर Your Issued Documents वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
- यहां आपको ABC ID Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको यह कार्ड डाउनलोड या प्रिंट करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसके द्वारा आप यह कार्ड निकलवा सकते है।
ABC ID Card Online Registration | यहां क्लिक करें |
abc id card download pdf | यहां क्लिक करें |
ABC ID Helpline | यहां क्लिक करें |
सरकार दे रही है सभी विद्यार्थियों को फ्री में लेपटॉप
FAQ
एबीसी आईडी कैसे चेक करें?
इसके लिए आपको सबसे पहले abc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। और वहां पर आपको My account वाले ऑप्शन में Student वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको लॉगिन करना होगा और फिर आप अपनी एबीसी आईडी चेक कर सकते है।
एबीसी आईडी लाभ क्या है?
1. इस कार्ड के द्वारा शिक्षण संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के लिए क्रेडिट दिया जाता है।
2. इस कार्ड के द्वारा एक बार पढ़ाई छोड़ देने के बाद फिर से पढ़ाई शुरू करने में आसानी होती है।
3. इस कार्ड के द्वारा परीक्षाओं का और प्रवेश का फॉर्म भरना सरल हो जाता है।
4. इस कार्ड के द्वारा विद्यार्थी किसी भी संस्थान में एक से अधिक बार प्रवेश और निकासी कर सकते है।
मैं कितने एबीसी आईडी बना सकता हूं?
इसके तहत अपनी सारी जानकारी को सही तरीके से ट्रैक करने के लिए हर व्यक्ति केवल एक ही एबीसी आईडी बना सकता है।
क्या मैं आधार कार्ड से एबीसी आईडी बना सकता हूं?
हा, यह आईडी बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड और आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर होना चाहिए।
एबीसी का पूरा नाम क्या है?
Academic Bank of Credit
एबीसी आईडी कार्ड पीडीएफ कैसे डाउनलोड करे?
यह कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको digilocker की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर sign in करना होगा और फिर आप यहां से अपना एबीसी आईडी कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
ABC ID Card के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?
ABC ID Card के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक हो सकते हैं:
1. पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड)
2. निवास प्रमाण (जैसे राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड)
3. मोबाइल नंबर
3. पासपोर्ट साइज फोटो
4. अन्य संबंधित दस्तावेज (जैसे सदस्यता प्रमाणपत्र, यदि लागू हो)