नमो लक्ष्मी योजना में मिलेगी 50 हजार की स्कॉलरशिप | Gujarat Namo Lakshmi Yojana kya hai

नमो लक्ष्मी योजना(Gujarat Namo Lakshmi Yojana kya hai), आवेदन कैसे करे, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

देश और राज्यों में अभी भी कई ऐसी बालिकाएं है, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वे अच्छी शिक्षा नही ले पा रही है। इसी के देखते हुए गुजरात राज्य सरकार द्वारा यह नमो लक्ष्मी योजना शुरू की गई है, जिसके तहत गुजरात की आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इस योजना की घोषणा गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री कनुभाई देसाई द्वारा हाल ही में 2 फरवरी 2024 को अपने बजट में की है। इस योजना के द्वारा राज्य की हर गरीब छात्रा अपनी कक्षा 12 तक की पढ़ाई बिना किसी परेशानी के कर पाएगी, जिससे की एक शिक्षित और स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। (Gujarat)Namo Saraswati Yojana 2024 : कक्षा 11-12वीं की छात्राओं को मिलेगी 25000₹ की छात्रवृत्ति

Namo Lakshmi Yojana in Hindi

Gujarat Namo Lakshmi Yojana
Gujarat Namo Lakshmi Yojana
योजना का नामगुजरात नमो लक्ष्मी योजना
साल2024
किसने शुरू कीगुजरात राज्य सरकार द्वारा
उद्देश्यराज्य की आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बालिकाओं को शिक्षित करना
लाभकक्षा 9 से 10 तक की बालिकाओं को 10,000 रूपए और कक्षा 11 और 12 को 15,000 रूपए की आर्थिक सहायता
लाभार्थीकक्षा 9 से 12 तक की छात्राएं
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू होगी

नमो लक्ष्मी योजना के उद्देश्य(Gujarat Namo Lakshmi Yojana Motive)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की गरीब परिवारों की बालिकाओं को स्कूल छोड़ने से रोकना और उन्हें अच्छी शिक्षा तथा स्वास्थ्य देना है। देश की बालिकाएं की आगे चलकर नई पीढ़ी की माएं बनेंगी, इसलिए उनका शिक्षित और स्वस्थ होना जरूरी है, तभी स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री ई-बस योजना क्या है

नमो लक्ष्मी योजना के लाभ(Namo Lakshmi Yojana Benefits)

  • इस योजना की शुरुआत गुजरात राज्य सरकार द्वारा अभी हाल ही के बजट में की गई है।
  • योजना के तहत राज्य की छात्राओं को वित्तीय मदद देना है, जिससे की पैसे की कमी के कारण वे अपनी पढ़ाई बीच में नहीं छोड़े।
  • इस योजना के तहत हर कक्षा 9 और 10 की छात्रा को हर महीने 500 रूपए का लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत हर पात्र लाभार्थी छात्रा को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी।
  • जिससे वे आगे चलकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर पाएगी।
  • योजना के तहत कक्षा 11 और 12 की छात्रा को 750 रूपए की आर्थिक सहायता हर महीने दी जाएगी।
  • इससे राज्य की 10 लाख छात्राएं जो कक्षा 9 से 12 में पढ़ती है उन्हे लाभ मिलता रहेगा।
  • योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष 1250 करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान किया गया है।

गुड़ी पड़वा क्यों मनाया जाता है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

Namo Lakshmi Yojana Highlights

कक्षाछात्रवृत्ति की राशि
(प्रति वर्ष)
910,000/- रूपये
1010,000/- रूपये
1115,000/- रूपये
1215,000/- रूपये
Total50,000/- रूपये

नमो लक्ष्मी योजना गुजरात की पात्रता(Namo Lakshmi Yojana Eligibility)

  • योजना का लाभ गुजरात का स्थाई निवासी ही ले सकता है।
  • योजना का लाभ केवल राज्य की कक्षा 9 से कक्षा 12 की छात्रा को मिलेगा।
  • योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से गरीब परिवार की छात्रा को मिलेगा।
  • योजना का लाभ केवल सरकारी स्कूलों या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ रही छात्रा को मिलेगा।
  • योजना के तहत केवल 13 से 18 साल की आयु वाली छात्रा को लाभ मिलेगा।
  • योजना के तहत हर आवेदक छात्रा के पास बैंक खाता होना चाहिए। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है

नमो लक्ष्मी योजना के दस्तावेज़(Namo Lakshmi Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • इनकम सर्टिफिकेट समर्थ योजना क्या है

नमो लक्ष्मी योजना गुजरात में आवेदन कैसे करें(Namo Lakshmi Yojana Online Registration)

इस योजना की घोषणा अभी हाल ही में गुजरात राज्य सरकार की गई है। इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट अभी शुरू नही हुई है। इसलिए योजना की आवेदक छात्रा को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।

जैसे ही योजना संबंधित कोई जानकारी या सूचना जारी होती है, आपको इस आर्टिकल द्वारा सूचित कर दिया जाएगा।

Namo lakshmi yojana websiteयहां क्लिक करें
Namo lakshmi yojana Formयहां क्लिक करें
Namo Lakshmi Yojana helpline numberयहां क्लिक करें
Namo Lakshmi yojana Guidelinesयहां क्लिक करें

लाडली बहना आवास योजना की लाभार्थी सूची जारी

FAQ

गुजरात नमो लक्ष्मी योजना की घोषणा कब हुई?

इस योजना की घोषणा गुजरात राज्य सरकार द्वारा हाल ही में 2 फरवरी 2024 को की गई है

नमो लक्ष्मी योजना में क्या लाभ मिलेगा?

इस योजना के तहत हर आवेदक छात्रा को(अगर वो कक्षा 9 और 10 में है तो 500 रूपए) और (अगर वो कक्षा 10 और 11 में है तो 750 रूपए) की आर्थिक सहायता हर महीने दी जाएगी।

नमो लक्ष्मी योजना का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ गुजरात राज्य की हर गरीब और कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं को मिलेगा।

गुजरात में नमो लक्ष्मी योजना के लिए कौन पात्र है?

1. योजना का लाभ गुजरात की स्थाई निवासी छात्रा को ही मिलेगा।  
2. योजना के तहत आवेदक केवल कक्षा 9 से कक्षा 12 की छात्रा होनी चाइये।  
3. योजना में केवल 13 से 18 साल की आयु वाली गरीब परिवार की छात्रा को लाभ मिलेगा।

Leave a Comment