प्रधानमंत्री ई-बस योजना क्या है | PM E-Bus Seva Yojana kya hai

प्रधानमंत्री ई-बस योजना(PM E-Bus Seva Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करे, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, eligibility, documents, official website, helpline number

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

केंद्र सरकार द्वारा देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए और जलवायु में हो रहे हानिकारक परिवर्तन को रोकने के लिए यह पीएम ई बस सेवा शुरू की गई है। इस योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ नागरिकों को और अच्छी परिवहन सुविधाएं भी प्राप्त होंगी।

इस इलेक्ट्रिक बस सेवा से सभी राज्यों में शहरी स्तर पर क्रांति आएगी। इससे शहरो में परिवहन का ढांचा अच्छा और स्वस्थ होगा। इस योजना के तहत राज्यों को उनके शहरो की जनसंख्या के आधार पर बसों की एक निश्चित संख्या दी जाएगी। इसलिए देश भर में राज्यानुसार कुल 10,000 इलेक्ट्रिक बसों का वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है

PM E-Bus Seva Scheme in Hindi

PM E-Bus Seva
PM E-Bus Seva
योजना का नामप्रधानमंत्री ई-बस योजना
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार द्वारा
मंत्रालयआवास एवं शहरी मामले(MoHUA)
कब शुरू हुई16 अगस्त 2023
उद्देश्यदेश में ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देना
लाभपर्यावरण को कम नुकसान होगा
साल2024
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू होगी

प्रधानमंत्री ई-बस योजना के उद्देश्य(PM E-Bus Seva Yojana Motive)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना है और शहरो में इसके बुनियादी ढांचे को और मजबूत करना है। इसके तहत देश चुने गए 169 शहरो में कुल 10,000 इलेक्ट्रिक बसों का वितरण किया जाएगा और साथ ही इसके संबंधित सारे बुनियादी ढांचा और अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी। एबीसी कार्ड क्या होता है

प्रधानमंत्री ई-बस योजना के लाभ और विशेषताएं(PM E-Bus Seva Yojana Benefits)

  • यह केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक परिवहन के ढांचे को मजबूत करने के लिए शुरू की गई योजना है।
  • इससे देश में इलेक्ट्रिक बसों के चलने से कार्बन के उत्सर्जन में कमी आएगी।
  • इस योजना के तहत पूरे देश में लगभग 10,000 इलेक्ट्रिक बसों का वितरण किया जाएगा।
  • इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ नागरिकों को और बेहतर परिवहन सुविधाएं दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत देश के 169 शहरो में बसों का वितरण किया जाएगा तथा इसी के साथ 181 नए शहर भी और जोड़े गए है।
  • इस योजना के तहत शहरो में मेट्रो के एक विकल्प के रूप में इसे विकसित किया जाएगा, ताकि लोगो को कम खर्च में अच्छी परिवहन सुविधाएं मिल सके।
  • इस योजना का पूरा संचालन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा, जिसके तहत केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत देश में लगभग 55,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया जाएगा। खुद कमाओ घर चलाओ योजना
Classification of elligible cities by populationNumber of e buses allocated per cityCA support per km (in INR)*CA support per km (in INR)*CA support per km (in INR)*
StandardMidiMini
20 – 40 laks150242220
10 – 20 lakhs100242220
05 – 10 lakhs100242220
<05 laks50242220

प्रधानमंत्री ई-बस योजना में इन शहरो को मिलेगी इतनी बसे

इस योजना के तहत सबसे पहले छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा ही इस इलेक्ट्रिक बस सेवा को शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत राज्य में 240 बसों को मंजूरी मिली है। इसमें शहरो की जनसंख्या के आधार पर बसों की संख्या निर्धारित की गई है। जिसमे रायपुर को 100, दुर्ग भिलाई को 50, बिलासपुर को 50 और कोरबा के लिए 40 ई बस सेवा शुरू की गई है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

प्रधानमंत्री ई-बस योजना की पात्रता(PM E-Bus Seva Yojana Eligibility)

प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत दस्तावेज(PM E-Bus Seva Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते की जानकारी
  • पासपोर्ट साइज फोटो What is the Aim of Udyogini Scheme 

प्रधानमंत्री ई-बस योजना में आवेदन कैसे करें(PM E-Bus Seva Yojana Apply)

इस योजना में “चैलेंज मैथड” द्वारा ही शहर का चुनाव किया जाएगा। और पहले उन शहरों को प्राथमिकता देकर विकास किया जाएगा जहा कोई इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू नही की गई है।

इस योजना से संबंधित कोई जानकारी जैसे ही आती हैं आपको इसके बारे में सूचित कर दिया जाएगा।

PM e-Bus Seva Official Notificationयहां क्लिक करे
PM e bus Seva Scheme Cities Listयहां क्लिक करे
PM e-Bus Seva Helpline Number011-23061166, 011-23061166

फ्री सोलर चूल्हा योजना में आवेदन कैसे करें

FAQ

प्रधानमंत्री ई-बस योजना की घोषणा कब हुई?

इस योजना के तहत 16 अगस्त 2023 को पीएम मोदी द्वारा घोषणा की गई है।

प्रधानमंत्री ई-बस योजना में कितने शहरो को लाभ दिया जाएगा?

इस योजना के तहत देश के कुल 169 शहरो को केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक बसों का वितरण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत कितने लोगों को रोजगार मिलेगा?

इस योजना के तहत देश के लगभग 45,000 से 50,000 लोगो को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी दिया जाएगा।

पीएमई बस सेवा योजना की अनुमानित कुल लागत क्या है?

इस योजना के तहत कुल अनुमानित लागत 57,613 करोड़ रूपए है, जिसके तहत केंद्र सरकार 20,000 करोड़ रूपए देगी और बाकि खर्चे सभी राज्य सरकारे उठाएगी। 

Leave a Comment