झारखंड राज्य फसल राहत योजना 2024 | Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Apply Online

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana: केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित और आय में वृद्धि के लिए कई योजनाएं शुरू करती हैं। एक योजना झारखंड सरकार द्वारा राज्य के किसानों को प्राकृतिक आपदा से राहत देने के लिए शुरू की है। इस योजना का नाम झारखंड राज्य फसल राहत योजना है। इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा के कारण यदि किसी किसान की फसल को कोई क्षति पहुंचती है, तो उस स्थिति में सरकार द्वारा किसानों को फसल के नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana
Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana

इस योजना को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा शुरू किया गया है। प्राकृतिक आपदा के कारण फसलों की हानि होने से राहत देने के लिए किसानों को क्षतिपूर्ति हेतु उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार किसानों को इस योजना के तहत 30 से 50 फीसदी तक फसल खराब होने पर 3,000 रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से राशि देगी। 50 फीसदी से अधिक फसल बर्बाद होने पर सरकार द्वारा किसानों को प्रति एकड़ 5,000 रूपए की राशि देगी। जिन किसानों ने फसल के लिए लोन लिया है वो इस योजना के द्वारा ऋण माफ कर दिया जाएगा। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना

Contents

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana in Hindi

योजना का नामझारखंड राज्य फसल राहत योजना
राज्यझारखंड
शुरू किसने कीमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने
उद्देश्यआपदा के कारण खराब हुई फसल पर आर्थिक सहायता देने के लिए
लाभकिसानों को प्रति एकड़ के हिसाब से 3,000 रुपए से 5,000 रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन
साल2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jrfry.jharkhand.gov.in/hi/

झारखंड राज्य फसल राहत योजना के उद्देश्य(Motive)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता करना और उन्हें खेती के लिए प्रोत्साहित करना है। यह योजना रबी ओर खरीफ की फसलों में किसी प्राकृतिक आपदा जैसे- ओलावृष्टि, बाढ़, बारिश, चक्रवात, तूफान, जल भराव, सूखा इत्यादि से होने वाले नुकसान की भरपाई करती है। और किसानों को सहारा प्रदान करती है। इस योजना के तहत से अब राज्य के किसानों को अपनी फसल के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। किसान चिंता मुक्त होकर अपनी खेती कर सकेंगे, क्योंकि सभी क्षतिपूर्ति के लिए सरकार भूमि स्वामी एवं भूमिहीन दोनों ही किसानों को लाभ प्रदान करेगी।

झारखंड राज्य फसल राहत योजना के लाभ एवं विशेषताएं(Jharkhand Fasal Rahat Yojana Benefits)

  • इस योजना के तहत किसानों को खेती में प्रोत्साहन दिया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण हुई फसल में नुकसान के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकृत किसानों के लिए केवल प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा।
  • इस योजना के लिए झारखंड सरकार द्वारा 200 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना के द्वारा किसानों को किसी तरह का शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इस योजना के तहत किसानों द्वारा फसल के लिए लिया गया लोन भी राज्य सरकार द्वारा माफ़ कर दिया जाएगा।
  • पंजीकृत सभी किसानों को फसल में हुई नुकसान की राशि बीमा कंपनी द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • यह योजना रबी ओर खरीफ की फसलों में किसी प्राकृतिक आपदा जैसे- ओलावृष्टि, बाढ़, बारिश, चक्रवात, तूफान, जल भराव, सूखा इत्यादि होने वाले नुकसान की भरपाई करती है।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और वह आत्मनिर्भर होंगे।
  • इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए हर पात्र किसान अपने घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकता है।

JRFRY कवर में शामिल प्राकृतिक आपदाएं

JRFRY में निम्न जोखिम मान्य नहीं होंगे

  • युद्ध या नाभिकीय जोखिम से होने वाला नुकसान।
  • दुर्भावना पूर्ण खेती या अजैविक तरीके से खेती करना।
  • जंगली जानवरों से होने वाला नुकसान।

झारखंड राज्य फसल राहत योजना की पात्रता(Jharkhand Fasal Rahat Yojana Eligibility)

  • आवेदक किसान को झारखंड राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • योजना का पात्र आवेदक किसान होना चाहिए ।
  • हर पात्र आवेदक किसान के पास स्वयं की भूमि होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • योजना के तहत कम से कम 10 डेसिमल और अधिकतम 5 एकड़ तक की फसल के लिए सहायता राशि दी जाएगी।
  • योजना के तहत सरकारी या गैर मजरूआ जमीन पर खेती करने वाले किसान जिनके पास राजस्व विभाग द्वारा संबंधित पट्टा या अन्य दस्तावेज हो, वह लाभ ले सकता है।
  • आवेदक किसान किसी मे भी सरकारी नौकरी या पेंशनधारी नहीं होनी चाहिए। झारखंड एकलव्य प्रशिक्षण योजना

झारखंड राज्य फसल राहत योजना के लिए जरूरी दस्तावेज(Documents)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • खाता खसरा नंबर
  • बैंक खाता जो आधार कार्ड से जुड़ा हो
  • वंशावली
  • रैयत और बटाईदार किसान द्वारा घोषणा पत्र
  • भूमि संबंधित दस्तावेज
  • बटाईदार किसान द्वारा सहमति पत्र
  • पंजीकृत किसानों के चयनित फसल और बुवाई के रकबा का विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना

झारखंड राज्य फसल राहत योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे(Jharkhand Fasal Rahat Yojana Registration Process)

  • इसमें पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए लिंक से योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा।
Click on Registration
Click on Registration
  • फिर आपको होम पेज पर पंजीकरण वाले ऑप्शन में आपको किसान पंजीकरण करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर पंजीकरण वाले फॉर्म में सबसे पहले अपना आधार कार्ड पर लिखा नाम, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर भरना होगा और Get OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Jharkhand Fasal Rahat Scheme Registration
Jharkhand Fasal Rahat Scheme Registration
  • इससे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको भरना होगा।
  • फिर आपको कैप्चा कोड भी भरना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपने पिता/पति का नाम, लिंग, श्रेणी, किसान का प्रकार, जन्म तिथि, जिला, गांव, प्रखंड, पंचायत, बैंक खाते की जानकारी(खाता संख्या, IFSC कोड) और अपना एक पासवर्ड भरना होगा।
JFRY Registration Form
JFRY Registration Form
  • फिर आपको कैप्चा कोड भरना होगा और घोषणा वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करके Register वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
JRFRY Register
JRFRY Register
  • इस तरह से आपने इस पोर्टल पर रजिस्टर कर लिया है।
  • इसके बाद आपको अपनी पंजीकरण संख्या मिल जाएगी, जिसे आपको संभाल कर रखना होगा।

झारखंड फसल राहत योजना Ekyc कैसे करे(Jharkhand Fasal Rahat Yojana ekyc Online)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Jharkhand Fasal Rahat Yojana CSC Login
Jharkhand Fasal Rahat Yojana CSC Login
  • फिर आपको यहां होम पेज पर प्रज्ञा केंद्र लॉग इन करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी csc आईडी द्वारा इस पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर नया आवेदन करे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यह फिर आपको अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा और घोषणा वाले चेक बॉक्स पर टिक करके Proceed to EKYC वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Ekyc
Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Ekyc
  • फिर आपको नए पेज पर अपना आधार बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपनी फोटो, नाम, आधार संख्या, लिंग आदि मिलेगा और यहां आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और Get OTP वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहां पर भरना होगा।
JRFRY Mobile OTP Verification
JRFRY Mobile OTP Verification

झारखंड फसल राहत योजना ऑनलाइन आवेदन(Jharkhand Fasal Rahat Yojana Online Apply)

  • इसके तहत आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको आवेदन वाले बटन पर क्लिक करके, अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड द्वारा लॉगिन करना होगा।
Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Login
Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Login
  • यहां लॉगिन पेज पर आपको सबसे पहले फसल का मौसम और आधार/मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • फिर आपको अपना पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगिन करे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको आपकी सारी जानकारी मिलेगी, जिसमे आप Edit बटन पर क्लिक करके कुछ भी बदलाव कर सकते है।
JRFRY Click on Next Button
JRFRY Click on Next Button
  • अगर सब सही है तो आपको कैप्चा कोड भर कर Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
bank Passbook Upload
bank Passbook Upload
  • फिर आपको नए पेज पर अपनी बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • और फिर आपको अपने खेत की जानकारी मिलेगी।
  • यहां आपको Add crop वाले बटन पर क्लिक करके अपनी फसल जोड़नी होगी।
JRFRY Add crop
JRFRY Add crop
  • फिर आपको यहां अपनी फसल का क्षेत्रफल, मौसम, नाम, फसल का साल, बुवाई की तारीख आदि भरनी है और Done वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको Edit Land Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Edit Land Details
Edit Land Details
  • यहां आपको जिला, अंचल, हलका, मौजा, वॉल्यूम संख्या, पेज संख्या, क्षेत्रफल, प्लॉट नंबर, किसान की श्रेणी, किसान का नाम आदि भरना होगा।
  • फिर आपको Upload Concent & declaration वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • यहां आपको सहमति पत्र भर कर अपलोड करना होगा और फिर आपको भूमि फाइल जोड़े वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Bhumi File Upload
Bhumi File Upload
  • यहां आपको भू राजस्व रसीद, वंशावली और भूमि बंदोबस्त पट्टा आदि फॉर्म को भरकर अपलोड करना होगा।
  • फिर आपको सबमिट आवेदन वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपनी रसीद मिलेगी, जिस पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर भी लिखे हुए मिलेंगे।
Print Recipt
Print Recipt

झारखंड फसल राहत योजना में शिकायत कैसे करे(Jharkhand Fasal Rahat Yojana Complaint)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर शिकायत दर्ज करे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
grievance form Fill up
grievance form Fill up
  • फिर नए पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होगा।
  • फिर आपको अपनी शिकायत यहां लिख देनी है और सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है, इससे आपको एक शिकायत आईडी मिल जाएगी।
JRFRY Grievance Status
JRFRY Grievance Status
  • इस तरह से आपने इस योजना में शिकायत दर्ज कर दी है।
  • अब आप मोबाइल नंबर और शिकायत आईडी द्वारा अपनी शिकायत की स्थिति का पता लगा सकते है।
Jharkhand Fasal Rahat Yojana Official Websiteयहां क्लिक करें
Jharkhand Fasal Rahat Yojana Registration Onlineयहां क्लिक करें
Jharkhand Fasal Rahat Yojana Pavti Downloadयहां क्लिक करें
Jharkhand Fasal Rahat Yojana Grievanceयहां क्लिक करें
Jharkhand Fasal Rahat Yojana Helpline Numberयहां क्लिक करें

हरियाणा लाड़ली योजना

FAQ

झारखंड फसल राहत योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस योजना के तहत उन किसानों को वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिनकी फसल किसी प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हो गई है।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

झारखंड फसल राहत योजना के तहत कितना मुआवजा मिलेगा?

इस योजना के तहत राज्य सरकार हर पात्र आवेदक किसान को उसकी 30 से 50% फसल खराब होने पर 3,000 रुपए प्रति एकड़ और 50% से अधिक फसल खराब होने पर 5,000 रुपए प्रति एकड़ का मुआवजा देगी।

क्या झारखंड फसल राहत योजना के लिए कोई आवेदन शुल्क देना पड़ेगा?

इस योजना के तहत आवेदक किसान को इस योजना में नामांकन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

झारखंड फसल राहत योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

इस योजना के कुछ मुख्य उद्देश्य इस प्रकार है:
1. किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसल नुकसान से राहत देना।
2. किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारना।
3. कृषि क्षेत्र में स्थिरता और विकास को बढ़ावा देना।

Leave a Comment