आपकी बेटी योजना राजस्थान 2024 | Rajasthan Aapki Beti Yojana Apply Online

आपकी बेटी योजना(Rajasthan Aapki Beti Yojana), क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की जा रही है। यह आपकी बेटी योजना एक ऐसी ही योजना जो राजस्थान के बेटियों के लिए शुरू की गई है। यह योजना राज्य की गरीब वर्ग की छात्राओं के लिए शुरू की गई है। जिसके तहत उन्हें अच्छी शिक्षा के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा।

Rajasthan Aapki Beti Yojana
Rajasthan Aapki Beti Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की इस योजना के माध्यम से राजस्थान की उन सभी बेटियों की शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी, जिनके माता, पिता का या फिर दोनों में से किसी का एक का निधन हो गया हो। यह लाभ केवल वही बालिका उठा सकती है जो गरीबी रेखा से नीचे आती हैं। इस योजना का लाभ केवल राजकीय विद्यालय, सरकारी विद्यालय या फिर अर्ध सरकारी विद्यालय में अध्यनरत छात्राएं ही प्राप्त कर सकती हैं। इस योजना को 2004-2005 में शुरू किया गया था। इस योजना के माध्यम से पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक हर साल आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। राजस्थान पालनहार योजना क्या है 

Rajasthan Aapki Beti Yojana in Hindi

योजना का नामराजस्थान आपकी बेटी योजना
शुरू किसने कीराजस्थान राज्य सरकार ने
साल2024
उद्देश्यछात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना
लाभार्थीराज्य की सभी छात्राएं
लाभहर साल 2100 से 2500 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
आवेदन कैसे करेऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rajshaladarpan.nic.in/SD1/Home/Public2/Default.aspx

आपकी बेटी योजना के उद्देश्य(Aapki Beti Yojana Rajasthan Motive) 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य जो छात्राएं आर्थिक स्थिति के कारण नहीं पढ़ पाती है उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। सभी गरीबी रेखा से नीचे वाली छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। यह योजना का लाभ उन छात्राओं को दिया जाएगा जो राजकीय, सरकारी या अर्ध सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत है। जिनके माता, पिता या माता पिता में से एक की मृत्यु हो गई हो, उन्हें प्रोत्साहित राशि दी जाएगी। राजस्थान तारबंदी योजना क्या है

आपकी बेटी योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि

कक्षाराशि
कक्षा 1 से 8 तक2,100 रुपए/वर्ष
कक्षा 9 से 12 तक2,500 रुपए/वर्ष

आपकी बेटी योजना के लाभ(Rajasthan Aapki Beti Yojana Benefits) 

  • राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है।
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाली छात्राएं ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं।
  • इस योजना के माध्यम से सभी छात्राएं शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित हो सकेंगी।
  • जिन बालिकाओं के माता पिता या फिर माता पिता में से एक का निधन हो गया है उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता की जाएगी।
  • इस योजना का लाभ केवल राजकीय विद्यालय, सरकारी विद्यालय या अर्ध सरकारी विद्यालय में अध्यनरत छात्रा ही प्राप्त कर सकती हैं।
  • इस योजना के तहत पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना को 2004-2005 में राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया था।
  • इस योजना का बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर द्वारा संचालित किया जाता है।
  • इस योजना के माध्यम से पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक ₹2100 की आर्थिक सहायता और कक्षा नौवीं से बारहवीं तक ₹2500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के माध्यम से विद्यालय के संस्था प्रधान के माध्यम से बालिका का फार्म भरा जाता है।
  • इस फार्म को आवश्यक दस्तावेज के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भिजवाया जाता है। राजस्थान लखपति दीदी योजना क्या है

आपकी बेटी योजना की पात्रता(Rajasthan Aapki Beti Yojana Eligibility in Hindi) 

  • आवेदक करने वाली छात्रा राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला छात्रा का परिवार होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ के लिए बालिका सरकारी स्कूल में अध्ययनरत होनी चाहिए।
  • प्राइवेट स्कूल में अध्ययनरत वाली छात्राएं इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती है।
  • छात्रा के माता पिता या फिर माता पिता में से किसी एक का निधन हो गया हो, उन्हे लाभ मिलेगा। श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना से मिलेगा 8 रूपए में भर पेट भोजन

आपकी बेटी योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़(Aapki Beti Yojana Rajasthan Documents)  

आपकी बेटी योजना में आवेदन कैसे करे(Rajasthan Aapki Beti Yojana Apply Online) 

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से शालादर्पण पोर्टल पर जाना होगा।
  • फिर आपको यहां पर आपको School/office Login पर क्लिक करना होगा।
Shaladarpan Login
Shaladarpan Login
  • फिर नए पेज पर आपको अपना लॉगिन नेम और पासवर्ड भरना होगा और कैप्चा आदि भरकर Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
shaladarpan dashboard Click on Student option
shaladarpan dashboard Click on Student option
  • फिर आपको डैशबोर्ड पर विद्यार्थी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसमे आपको लाभकारी योजनाओं के लिए अनिवार्य छात्र सूचना वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Aapki Beti Yojana Show Student
Aapki Beti Yojana Show Student
  • फिर आपको नए पेज पर साल, कक्षा और सेक्शन चुनना है और Show Student वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपनी एक आईडी याहा अपडेट करनी है, जिसमे की आपको BPL Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Fill BPL Card Details
Fill BPL Card Details
  • फिर आपको यहां छात्रा का चुनाव करना होगा और लिंग, बीपीएल स्टेटस, बीपीएल आईडी, बीपीएल की तारीख आदि चुननी होगी और Save वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको यही पर ही Orphan/Single Parent वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Shaladarpan Seclect Orphan Status
Shaladarpan Seclect Orphan Status
  • फिर आपको यहां बताना होगा कि माता, पिता या माता पिता दोनो जीवित है या नही और फिर आपको Save वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Shaladarpan Beneficiary Scheme Portal
Shaladarpan Beneficiary Scheme Portal
  • फिर आपको शालादर्पण के होम पेज पर आना होगा और SD-BSP Beneficiary Scheme Portal वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और School/Office Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Shala Darpan School Login
Shala Darpan School Login
  • फिर आपको यहां यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा भरकर Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Beneficiary Scheme Portal Login
Beneficiary Scheme Portal Login
  • फिर आपको नए पेज पर इस योजना को चुनना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अपने स्कूल की सभी पात्र छात्राओं को जानकारी मिलेगी, और फिर आपको View All Counts वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Aapki Beti Yojana View All Count
Aapki Beti Yojana View All Count
  • फिर आपको उपर दिए गए साइड बार मेनु वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसमे आपको Apply वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको Total Students Eligible वाले ऑप्शन में दी गई संख्या पर क्लिक करना होगा।
Aapki Beti Yojana Click on Apply Button
Aapki Beti Yojana Click on Apply Button
  • यहां फिर आपको सारी पात्र छात्राओं की लिस्ट मिलेगी, जहा आप जिसके के लिए आवेदन करना चाहते है, उसके नाम के आगे वाले Apply वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको अपना जन आधार नंबर भरकर उसका वेरिफिकेशन करना है।
  • फिर आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भरनी होगी और चेक बॉक्स पर क्लिक करके Save Application वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Aapki Beti Yojana Fill Bank Details and Save Application
Aapki Beti Yojana Fill Bank Details and Save Application
Rajasthan Aapki Beti Yojana Official Websiteयहां क्लिक करें
Rajasthan Aapki Beti Yojana Loginयहां क्लिक करें
Rajasthan Aapki Beti Yojana Helpline Number 0141-2700872

FAQ

राजस्थान आपकी बेटी योजना में आवेदन कैसे करें?

इस योजना के तहत पात्र बालिका को आवेदन करने की जरूरत नही है। इसके तहत संबंधित विद्यालय ले संस्था प्रधान द्वारा बालिका का फॉर्म ऑनलाइन शालादर्पण पोर्टल पर भरा जाएगा। आपको बस सारे मांगे गए दस्तावेज अपने स्कूल में जाकर सबमिट करवाना होगा।

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

आपकी बेटी योजना में कितनी राशि दी जाती है?

इस योजना के तहत हर पात्र बालिका जो कक्षा 1 से 8 में पढ़ती है, उसे 2,100 रुपए और कक्षा 9 से 12 में पढ़ती है, उसे 2,500 रूपये प्रति वर्ष की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

आपकी बेटी योजना का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ राजस्थान राज्य की हर उस बालिका को दिया जाएगा, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से आती है और जिसके माता, पिता में से किसी एक या दोनो का निधन हो चुका हो।

राजस्थान आपकी बेटी योजना क्या है?

राजस्थान आपकी बेटी योजना राजस्थान सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बालिकाओं को शिक्षा में प्रोत्साहित करना और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत बालिकाओं को उनकी पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है।

Leave a Comment