राजस्थान तारबंदी योजना क्या है | Rajasthan Tarbandi Yojana Online Apply

राजस्थान तारबंदी योजना(Rajasthan Tarbandi Yojana Online Apply) क्या है, आवेदन कैसे करे, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, eligibility, documents, official website, helpline number

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

केन्द्र सरकार और राज्य सरकार किसानों की आय में वृद्धि के लिए उनके भविष्य के लिए कहीं योजना चला रही है। इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों को खेती करते समय आर्थिक दिक्कतों को हटाना है। इसी प्रकार राजस्थान सरकार के द्वारा तारबंदी योजना शुरू की गई। देश में किसान आवारा पशुओं की समस्या काफी परेशान करती है। किसानों को अपनी फसल का ध्यान रखने के लिए खेत में रहना पड़ता है। आवारा पशुओं की वजह से फसल खराब हो जाती है। मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना राजस्थान

राज्य सरकार द्वारा नागरिकों के कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित करती रहती है। राजस्थान सरकार द्वारा तारबंदी योजना शुरू की गई है। यह योजना के तहत से राज्य में रहने वाले किसानों के लिए लाभ होगा। हर साल आवारा पशुओं की वजह से कई किसानों की फसल खराब हो जाती है। इस कारण किसानों को उपज से अच्छा लाभ नहीं मिलता है।

Rajasthan Tarbandi Yojana Online Apply
Rajasthan Tarbandi Yojana Online Apply

Rajasthan Tarbandi Yojana in hindi

योजना का नामराजस्थान तारबंदी योजना
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यआवारा पशुओं से फसलों को नुक़सान होने से बचाना
लाभार्थीराज्य के किसान
लाभतारबंदी करने पर 50% सब्सिडी का लाभ
आवेदक प्रक्रियाonline/offline
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rajkisan.rajasthan.gov.in/

तारबंदी योजना के उद्देश्य(Rajasthan Tarbandi Yojana Motive)

आवारा पशुओं को किसानों के खेत की फसलों को खराब करने से रोकने के लिए राजस्थान सरकार तारबंदी योजना चलाने का मुख्य उद्देश्य है। किसानों को खेतों में तारबंदी करने के लिए सरकार द्वारा 50% सब्सिडी के तौर पर धनराशि दी जाएगी। राजस्थान तारबंदी योजना के माध्यम से राशि किसानों के बैंक खाते में भेजी जाएगी, जिसे आवारा पशुओं की वजह से फसलों के नुकसान रोक सकें। फ्री सोलर चूल्हा योजना में आवेदन कैसे करें

तारबंदी योजना के तथ्य(Facts in Hindi) 

  • इस योजना के माध्यम से तारबंदी करने पर आने वाले कुल खर्च में से सरकार द्वारा 50% खर्च वहन किया जाएगा, बाकी 50% पर किसान को खुद ख़र्च करना होगा।
  • राज्य के अधिक से अधिक किसानों को तारबंदी करने के लिए सहायता प्रदान हो, इसलिए राज्य सरकार ने 8 करोड़ का बजट निर्धारित किया है, ताकी तारबंदी होने से आधार पशुओं से खेत की फसलों को बचाया जा सके।
  • इस योजना के माध्यम से किसानों को 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • यदि किसान समूह में आवेदन करते है तो 10 या अधिक किसानों के समूह में कम से कम 5 हैक्टेयर में तारबंदी करने के लिए कुल लागत का 70% या अधिकतम राशि 56,000 रुपए, जो भी कम हो दिया जाएगा। राजस्थान लखपति दीदी योजना क्या है

तारबंदी योजना के लाभ(Rajasthan Tarbandi Yojana Benefits)

  • तारबंदी योजना के तहत किसान अपने खेतों के चारों तरफ तारबंदी करवाकर आवारा पशुओं को आने से रोक सकता है।
  • तारबंदी योजना के अंतर्गत राज्य के छोटे, लघु और सीमांत किसानों को लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार किसानों को कम से कम 40 हजार रुपए की राशि तारबंदी के लिए दी जाएगी।
  • सरकार के इस योजना के अंतर्गत किसानों को ज्यादा रूपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि राज्य सरकार तारबंदी 50% कर्ज वहन किया जाएगा, बाकी खर्च किसान को खुद वहन करना होगा।
  • जिन किसानों के पास 3 हेक्टेयर से लेकर 5 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि है वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ एक किसान को अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी करने के लिए दिया जाएगा।
  • आवेदन करने के बाद हर किसान को कृषि विभाग द्वारा तारबंदी के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी जाएगी।
  • योजना के तहत तारबंदी किए जाने से पहले विभाग द्वारा सत्यापन किया जाएगा। सरकार दे रही है फ्री सोलर आटा चक्की

तारबंदी योजना की पात्रता(Rajasthan Tarbandi Yojana Eligibility Criteria)

  • किसान राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • योजना का लाभ सभी श्रेणी के किसानों को मिलेगा।
  • राज्य के लघु एवं सीमांत किसान इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • व्यक्तिगत आवेदन के लिए किसान के पास कम से कम 1.5 हैक्टेयर जमीन होनी चाहिए।
  • यदि जमीन किसान के नाम नही है तो उसे पटवारी से प्रमाण पत्र जारी करवा के देना होगा।
  • इसके लिए जनाधार में बैंक खाता चालू होना चाहिए।
  • योजना के तहत हर आवेदक किसान को जमाबंदी की नकल देनी होगी जो 6 महीने से अधिक पुरानी नही होनी चाहिए।
  • किसान का अपना बैंक खाता होना चाहिए जिसमें सरकार द्वारा सब्सिडी डाली जाएगी।
  • योजना के तहत आवेदक किसान अधिकतम 400 मीटर की परिधि में ही तारबंदी कर सकते है।
  • बैक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • इसके तहत किसी भी ट्रस्ट, सोसाइटी, स्कूल, धार्मिक स्थल आदि स्थानों को लाभ नही दिया जाएगा। गोपाल क्रेडिट योजना क्या है

तारबंदी योजना के दस्तावेज(Rajasthan Tarbandi Yojana Documents)

  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • जमीन की जमाबंदी
  • शपथ पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक आपकी बेटी योजना राजस्थान

तारबंदी योजना के में आवेदन कैसे करे(Rajasthan Tarbandi Yojana Online Apply)

  • इस योजना के तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Rajasthan Tarbandi Yojana Official Website
Rajasthan Tarbandi Yojana Official Website
  • फिर आपको किसान/नागरिक लॉग इन या खेतो की तारबंदी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको नए पेज पर अपना जनाधार नंबर भरना होगा और सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Tarbandi Yojana OTP Verfication
Tarbandi Yojana OTP Verfication
  • फिर आपको आपके परिवार के सारे सदस्यों के नाम मिलेंगे।
  • इसमें से आपको जिसके नाम से फॉर्म भरन है, उसका चयन करना है और ओटीपी भेजे वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके मोबाइल पर एक 6 अंको का ओटीपी आएगा, जिसे आपको भरना है और ओटीपी सत्यापित करे वाले बटन पर क्लिक करना है।
Verify Adhar Lniked Mobile Number
Verify Adhar Lniked Mobile Number
  • फिर आपको नए पेज पर Verify your mobile no which is linked with your aadhar ID वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को भरना है और फिर Save & Next वाले बटन पर क्लिक करना है।
Confirm Bank Details
Confirm Bank Details
  • फिर नए पेज पर आपको किसान के बैंक खाते की जानकारी मिलेगी, जिसे चेक करना है और चेक बॉक्स पर टिक करके Confirm वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको नए पेज पर आवेदन के लिए क्लिक करे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसमे कृषि सब्सिडी सेवाएं वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Apply in Tarbandi Yojana
Apply in Tarbandi Yojana
  • फिर आपको इसमें तारबंदी पर अनुदान वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Click on Check Box to Apply
Click on Check Box to Apply
  • फिर आपको नए पेज पर चेक बॉक्स पर टिक करके आगे बढ़े वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Tarbandi Yojana Address Details
Tarbandi Yojana Address Details
  • अब आपको नए पेज पर तारबंदी के लिए नया पंजीकरण वाले ऑप्शन में जिला, पंचायत समिति, शहर/गांव, व्यक्तिगत/समूह, पिन कोड और अन्य पते की जानकारी देनी है।
Farmer Details
Farmer Details
  • अब आपको इसमें किसान का विवरण देना है, जिसमे आपको तारबंदी का स्थान, श्रेणी, खाता नंबर, खसरा नंबर, बाढ़ लगाने का क्षेत्रफल, भूमि का स्वामित्व आदि भरना होगा।
Tarbandi Yojana Upload Documents
Tarbandi Yojana Upload Documents
  • फिर आपको पटवारी द्वारा जारी नक्शा, जमाबंदी और PUJARI CERTIFICATE आदि अपलोड करना होगा।
  • फिर आपको डिक्लेरेशन वाले चेक बॉक्स पर टिक करके फाइनल सेव करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Declaration and Final Save
Declaration and Final Save
  • फिर आपको चेक करके Confirm वाले बटन पर क्लिक करना होगा और Print वाले बटन पर क्लिक करके आपको इसकी रसीद भी प्रिंट करवा लेनी है।
  • इस तरह से आपने इस योजना में आवेदन कर लिया है।
  • इस योजना में किसान पोर्टल पर जाकर जनाधार के द्वारा खुद या पास के ई मित्र केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकता है और अपनी रसीद भी ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकता है।
Rajasthan Tarbandi Yojana Official Websiteयहां क्लिक करें
Rajasthan Tarbandi Yojana Helpline Numberयहां क्लिक करें

राजस्थान पालनहार योजना क्या है 

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

FAQ

मुख्यमंत्री तारबंदी योजना क्या है?

यह योजना राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिसके तहत नीलगाय और आवारा पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए यह योजना शुरू की गई है।

तारबंदी योजना में जमीन कितनी होनी चाहिए?

इस योजना के तहत किसानों को अधिकतम 1.5 हैक्टेयर भूमि पर अधिकतम 400 मीटर परिधि तक की जमीन के लिए ही लाभ मिलेगा।

तारबंदी के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

इसके लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी:
1. आधार कार्ड
2. राशन कार्ड
3. मूल निवास प्रमाण पत्र
4. बैंक खाते की जानकारी
5. पासपोर्ट साइज फोटो
6. फोन नंबर
7. खेत के कागज और नक्शा

तारबंदी योजना का लाभ कैसे लें?

इसके लिए आपको इस योजना के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें आपको सारी जानकारी भर कर सारे दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।

तारबंदी के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए?

इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों के पास न्यूनतम 0.5 हेक्टेयर (लगभग 1.25 एकड़) कृषि भूमि होनी चाहिए।

Leave a Comment