Thekedar Saksham Yuva Yojana Haryana: युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू कर रही है। हरियाणा राज्य में शिक्षिका बेरोजगार युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटृर जी द्वारा एक योजना का शुभारंभ किया गया है। योजना का नाम हरियाणा ठेकेदार सक्षम योजना है। इस योजना के माध्यम से 10,000 युवाओं को ठेकेदार बनाया जाएगा। उन्हें 3 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण भी दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से बिना अनुभव के युवाओं को भी ट्रेनिंग के बाद काम दिया जाएगा। हरियाणा चिराग योजना क्या है
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटृर जी के द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए हरियाणा ठेकेदार सक्षम योजना शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग व डिप्लोमा एवं डिग्री धारक 10,000 युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। सरकार की ओर से 3 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उन्हें ठेकेदार होने का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस सर्टिफिकेट के माध्यम से युवा राज्य सरकार के विभिन्न पंचायत एवं विभागों के 25 लाख तक के विकास कार्यों क ठेका ले सकेंगे।
इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार को राज्य के शिक्षित युवाओं को उनके पैरों पर खड़ा करने में मदद करेगा। राज्य के विकास कार्य हेतु सरकार को रजिस्टर्ड ठेकेदार भी मिलेंगे। इससे विकास कार्य में तेजी और पारदर्शिता आएगी।
Contents
- 1 Haryana Thekedar Saksham Yuva Yojana in Hindi
- 2 हरियाणा ठेकेदार सक्षम युवा योजना के उद्देश्य(Thekedar Saksham Yuva Yojana Motive)
- 3 ठेकेदार सक्षम युवा योजना हरियाणा के प्रशिक्षण(Contractor Saksham Yuva Yojana Haryana)
- 4 हरियाणा ठेकेदार सक्षम युवा योजना लाभ विशेषताएं(Thekedar Saksham Yuva Yojana Benefits)
- 5 हरियाणा ठेकेदार सक्षम युवा योजना पात्रता(Eligibility)
- 6 हरियाणा ठेकेदार सक्षम युवा योजना दस्तावेज(Documents)
- 7 हरियाणा ठेकेदार सक्षम युवा योजना में आवेदन कैसे करें(Thekedar Saksham Yuva Yojana Online Registration)
- 8 FAQ
Haryana Thekedar Saksham Yuva Yojana in Hindi
योजना का नाम | हरियाणा ठेकेदार सक्षम युवा योजना |
शुरू किसने की | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर |
राज्य | हरियाणा |
उद्देश्य | युवाओं को रोजगार के अवसर देना |
लाभ | 3 महीने तक मुफ्त प्रशिक्षण के साथ 3 लाख रुपए तक का ब्याज फ्री लोन |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
राज्य | हरियाणा |
आवेदन कैसे करे | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://works.haryana.gov.in/HEWP_Login/login.aspx |
हरियाणा ठेकेदार सक्षम युवा योजना के उद्देश्य(Thekedar Saksham Yuva Yojana Motive)
हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त कराना है। भविष्य में ठेकेदार के रूप में काम प्रदान किया जा सके इसलिए इस योजना के तहत से सरकार द्वारा इंजीनियरिंग, डिप्लोमा एवं डिग्री धारक 10,000 युवाओं को 3 महीने का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। स्किल ट्रेनिंग प्राप्त युवा राज्य के बुनियादी ढांचे से संबंधित निर्माण कार्य में गुणवत्ता ला सकेंगे। इसके लिए सरकार उन्हें तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करेगी। बेरोजगारी दर में कमी आएगी। हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना क्या है
स्वरोजगार स्थापित करने हेतु 3 लाख रुपए का लोन
इस योजना के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने में रुची रखने वाले प्रशिक्षित युवाओं को सरकार द्वारा ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। इसका ब्याज सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। 3 लाख रुपए का लोन 1 साल की अवधि के लिए प्राप्त कर सकेंगे। जिससे वह अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकेंगे।
ठेकेदार सक्षम युवा योजना हरियाणा के प्रशिक्षण(Contractor Saksham Yuva Yojana Haryana)
- इस प्रशिक्षण की अवधि 3 महीने होगी, जिसमे सभी पात्र युवाओं को इंजीनियरिंग के सभी काम जैसे ड्राइंग, ले आउट तैयार कर लागू करना आदि सिखाया जाएगा।
- इसके अलावा युवाओं को कई उद्यम स्थलों जैसे फैक्ट्री आदि जगहों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
- यह प्रशिक्षण पूरा होने पर हर युवा लाभार्थी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। हरियाणा किसान मित्र योजना क्या है
हरियाणा ठेकेदार सक्षम युवा योजना लाभ विशेषताएं(Thekedar Saksham Yuva Yojana Benefits)
- इस योजना को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटृर जी द्वारा शुरू की गई है।
- इस तोड़ के तहत राज्य के शिक्षक युवाओं को स्किल ट्रेनिंग और रोजगार प्राप्त करने में सहायता करेंगी।
- इस योजना के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को ठेकेदारी की ट्रेनिंग 3 महीने तक बिलकुल मुफ्त दी जाएगी।
- इस योजना के माध्यम से 10 हजार डिप्लोमा, इंजीनियरिंग एवं डिग्री धारक युवाओं को ठेकेदारी की ट्रेनिंग दी जाएगी।
- ट्रेनिंग खत्म होने के बाद सरकार द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जिससे वे सरकारी कार्यों में बिना अनुभव ठेकेदारी के कामों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
- सर्टिफिकेट मिलने से युवा 25 लाख रुपए की लागत तक के विकास कार्यों का ठेका ले सकेंगे।
- युवाओं को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए 3 लाख रुपए तक का मुक्त लोन एक वर्ष की अवधि के लिए प्रदान किया जाएगा।
- यह योजना हरियाणा राज्य की बेरोजगारी की समस्या को दूर करेगी।
- रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं का बैच बनाकर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी, इससे वह ट्रेनिंग के जरिए रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना क्या है
हरियाणा ठेकेदार सक्षम युवा योजना पात्रता(Eligibility)
- पात्र आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक युवाओं की आयु 18 से 40 वर्ष तक का होना चाहिए।
- इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके युवा जिनके पास डिग्री या डिप्लोमा हैं, वह योजना में आवेदन कर सकेंगे।
- खुद का रोजगार स्थापित करने में रूचि रखने वाले आवेदन की वह इस योजना के लिए पात्र होंगे।
- आवेदक युवा CET परीक्षा पास होना चाहिए।
- आवेदक का परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सर्विस में नहीं होना चाहिए।
- आवेदक किसी बैंक से डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए।
हरियाणा ठेकेदार सक्षम युवा योजना दस्तावेज(Documents)
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- ईमेल आईडी
- CET ID निरोगी हरियाणा योजना
हरियाणा ठेकेदार सक्षम युवा योजना में आवेदन कैसे करें(Thekedar Saksham Yuva Yojana Online Registration)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर New User Sign Up वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको अपनी हरियाणा(HUM) ID, एजेंसी, एजेंसी का नाम, एड्रेस, राज्य, जिला, वेबसाइट, लैंडलाइन नंबर, पैन कार्ड, GST नंबर, TIN नंबर, ट्रेजरी कोड आदि भरना होगा।
- फिर आपको आवेदक की जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फैमिली आईडी आदि भरना होगा।
- फिर आपको कैप्चा कोड भरना होगा और Generate OTP वाले बटन पर क्लिक करना होगा, जिससे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जो आपको यहां भरना होगा।
Thekedar Saksham Yuva Yojana Online Registration | यहां क्लिक करें |
Thekedar Saksham Yuva Yojana Login | 9041049834 |
FAQ
ठेकेदार सक्षम युवा योजना में एक बार में कितने युवाओं को लाभ मिलेगा?
इस योजना के तहत राज्य के 10,000 युवाओं को लाभ दिया जाएगा।
ठेकेदार सक्षम युवा योजना किस राज्य ने शुरू की है?
यह योजना हरियाणा राज्य सरकार द्वारा वहा के युवाओं की बेरोजगारी दूर कर अच्छा रोजगार देने के लिए शुरू की गई है।
ठेकेदार सक्षम युवा योजना के तहत युवाओं को कितना लोन दिया जाएगा?
इस योजना के तहत राज्य के हर पात्र युवा को प्रशिक्षण के साथ 3 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन 1 साल के लिए दिया जाएगा।
ठेकेदार सक्षम युवा योजना क्या है?
ठेकेदार सक्षम युवा योजना हरियाणा सरकार की एक योजना है जिसका उद्देश्य युवाओं को ठेकेदारी के क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना और उनके कौशल को विकसित करना है। इस योजना के तहत, योग्य युवाओं को ठेकेदारी से संबंधित प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता दी जाती है।
ठेकेदार सक्षम युवा योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस योजना के कुछ मुख्य उद्देश्य इस प्रकार है:
1. युवाओं को ठेकेदारी के क्षेत्र में प्रशिक्षित करना।
2. स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना।
3. युवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करना।
4. राज्य में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना।