समर्थ योजना क्या है | Samarth Yojana kya hai

समर्थ योजना(Samarth Yojana), क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नम्बर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, eligibility, documents, official website, helpline number

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

देश की सरकार और राज्य सरकारें देश में बढ़ रही बेरोजगारी दर को कम करने के लिए और युवाओं को रोजगार के मौके देने के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। इसी के देखते हुए पीएम मोदी द्वारा साल 2017 में इस समर्थ योजना की शुरुआत की है। इसके तहत हर पात्र युवाओं को, जो की कपड़े के उद्योग में काम करता है, उन्हे प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक अनूठी योजना है, जिसके तहत देश में वस्त्र उद्योग में काम करने वाले युवाओं को मुफ्त कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना के तहत 3 साल में लगभग 10 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना से रोजगार बढ़ने के साथ साथ युवाओं में बेरोजगारी घटेगी। सरकार दे रही है फ्री सोलर आटा चक्की

PM Samarth Yojana in Hindi

Samarth Yojana
Samarth Yojana
योजना का नामपीएम समर्थ योजना
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार द्वारा
कब शुरू की गई20 दिसंबर 2017 में
उद्देश्यबेरोजगारी दर कम करके रोजगार के अवसर बढ़ाना
लाभयुवाओं को कुशल बनाने के लिए प्रशिक्षण देना
लाभार्थीदेश के सभी युवा
आवेदन कैसे करेऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://samarth-textiles.gov.in/

समर्थ योजना का उद्देश्य(Samarth Yojana Motive)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देना और इस क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को रोजगार के लिए कुशल बनाने के लिए प्रशिक्षण देना है। इस योजना को वस्त्र क्षेत्र क्षमता विनिर्माण योजना के नाम से भी जाना जाता है। देश में कृषि के बाद अपेरल उद्योग दूसरा सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र है।

इस योजना के कुछ अन्य उद्देश्य इस प्रकार है:

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
  • पूरे देश में समाज के सभी वर्गों के लिए मजदूरी या रोजगार उपलब्ध करवाना।
  • हथकरघा, हस्तशिल्प, रेशम उत्पादन और पटसन के परंपरागत क्षेत्रों में कौशल का संवर्धन और बढ़ावा देना।
  • स्पिनिंग और वीविंग को छोड़कर वस्त्र को सारी श्रृंखला को शामिल करते हुए संगठित और संबंधित क्षेत्रों में नौकरियों को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना। Swayam.Odisha.gov.in Registration 

समर्थ योजना के लाभ और विशेषताएं(Samarth Yojana Benefits)

  • इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने 20 दिसंबर 2017 में वस्त्र उद्योग में रोजगार उपलब्ध करवा कर उसमे क्रांति लाने के लिए शुरू की गई थी।
  • यह केंद्र सरकार द्वारा वस्त्र उद्योग में युवाओं के कौशल को बढ़ाने और रोजगार के लायक बनाने के लिए शुरू की गई है।
  • इस योजना के सही क्रियान्वन के लिए केंद्र सरकार द्वारा इन 3 सालो के लिए 1,300 करोड़ रूपए के बजट को भी जारी किया गया है।
  • इस योजना के तहत देश भर से 16 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमे की पहले तीन साल में 10 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है।
  • इस देश में वस्त्र उत्पादन में वृद्धि होगी और अधिक निर्यात होने से देश का आर्थिक विकास होगा।
  • यह योजना देश के 18 राज्यों में सफलता से अपना काम कर रही है।
  • अभी देश में इस वस्त्र उद्योग में 75% महिलाओं का भी योगदान है, इसलिए महिला कौशल पर भी ध्यान दिया गया है।
  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा हथकरघा, रेशम, हस्थकला, कालीन, भुने हुए कपड़े आदि कामों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। What is the Aim of Udyogini Scheme

समर्थ योजना में शामिल किए गए राज्य

इस योजना के सही क्रियान्वयन के लिए पीएम मोदी द्वारा 18 राज्यों में इसे शुरू करने के लिए एमओयू साइन किया गया है, या 18 राज्य इस प्रकार है:

  • जम्मू कश्मीर
  • केरला
  • मिजोरम
  • तमिलनाडु
  • अरुणाचल प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश
  • तेलंगाना
  • असम
  • आंध्र प्रदेश
  • त्रिपुरा
  • मध्यप्रदेश
  • ओडिशा
  • कर्नाटक
  • हरियाणा
  • मणिपुर
  • झारखंड
  • मेघालय
  • उत्तराखंड एबीसी कार्ड क्या होता है

समर्थ योजना के लिए पात्रता(Samarth Yojana Eligibility)

  • इस योजना में केवल भारत का स्थाई निवासी ही लाभ ले सकता है।
  • योजना में लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 14 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।

समर्थ योजना के दस्तावेज(Samarth Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • उद्यम की जानकारी
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी Gruha Lakshmi Yojana Karnataka Application

समर्थ योजना में आवेदन कैसे करें(Samarth Yojana Apply Online)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Samarth Click on Register Here Button
Samarth Click on Register Here Button
  • फिर होम पेज पर ही आपको Register Here वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर नए पेज पर आपको अपनी संस्था का प्रकार, नाम, पता और उसकी आधिकारिक वेबसाइट बतानी होगी।
Samarth Scheme Register
Samarth Scheme Register
  • फिर आपको अपना नाम, ईमेल, डिजाइनेशन, मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होगा और Register वाले बटन पर क्लिक करके रजिस्टर करना होगा।
  • फिर आपको अपना पासवर्ड अपने ईमेल और मोबाइल नंबर पर मिल जाएगा।
Samarth Yojana Login
Samarth Yojana Login
  • फिर आपको होम पेज पर Empanelment Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको यहां पर अपना आईडी और पासवर्ड भरना होगा और कैप्चा भरना होगा और Login वाले बटन पर क्लिक करके लॉगिन करना होगा।
  • अब नए पेज से आपको आपका फॉर्म मिलेगा, जिसे आपको भरना शुरू करना है।
Samarth Yojana Basic Details
Samarth Yojana Basic Details
  • इसमें आपको पैन कार्ड, GST नंबर, पूरा नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर आदि भरना है।
  • फिर आपको अपने उद्योग का पूरा पता भरना है।
samarth scheme organisation address
samarth yojana organisation address
  • इसमें आपको एड्रेस, लैंडमार्क, राज्य, जिला, पिनकोड और वेबसाइट आदि भरना होगा और संबंधित दस्तावेज अपलोड कर के Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसमें आपको अपना फाइनेंशियल स्टेटमेंट भरना होगा और सारे दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
Samarth yojana financial statement
Samarth yojana financial statement
  • इसी के साथ आपको ये डिक्लेरेशन फॉर्म डाउनलोड कर के भरना होगा और यह अपलोड करना होगा और फिर आपको Save और Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको आगे ट्रेनिंग सेंटर की जानकारी देनी होगी जैसे राज्य, जिला पिनकोड, नाम, मोबाइल नंबर आदि।
samarth traning center details
samarth traning center details
  • फिर आपको Save और Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
samarth yojana course details
samarth yojana course details
  • फिर आपको ट्रेनिंग स्ट्रक्चर और कोर्स की जानकारी भरनी है।
samarth traning center list
samarth traning center list
  • फिर आपको ट्रेनिंग सेंटर की लिस्ट भरनी होगी और Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
samarth self declaration form
samarth self declaration form
  • फिर आपको सेल्फ डिक्लेरेशन वाले फॉर्म को डाउनलोड करना होगा और इसे भर कर अपलोड करना होगा।
  • फिर आपको Save and Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
samarth declaration
samarth declaration

समर्थ योजना MIS Login कैसे करें(Samarth Yojana MIS Login)

  • इसके लिए आपको दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर MIS Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
samarth yojana mis login
samarth yojana mis login
  • फिर नए पेज पर आपको अपना यूजर टाइप, ईमेल और पासवर्ड भरना होगा।
  • फिर आपको Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Samarth Yojana Official Websiteयहां क्लिक करें
Samarth Yojana Guidelinesयहां क्लिक करें
Samarth yojana Empanelment Loginयहां क्लिक करें
Samarth yojana MIS Loginयहां क्लिक करें
Samarth yojana helpline number18002587150

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में कैसे अप्लाई करें 

FAQ

प्रधानमंत्री समर्थ योजना क्या है?

इस योजना के तहत देश में वस्त्र उद्योग को बढ़ावा देकर युवाओं को कौशल और रोजगार देना है।

समर्थ योजना के क्या लाभ है?

इस योजना को साल 2017 में वस्त्र उद्योग के लिए शुरू किया गया था। इसके तहत देश भर में अगले 3 सालो तक 10 से 16 लाख युवाओं को इस क्षेत्र में काम करने के लिए मुफ्त कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे वे नौकरी पाने और स्वरोजगार शुरू करने के योग्य बनेंगे।

समर्थ योजना के तहत कितना बजट तय किया गया है?

इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 1300 करोड़ रुपए के बजट की घोषणा की गई है।

भारत सरकार ने Samarth नाम से एक योजना शुरू की इसका उद्देश्य क्या है?

Samarth” योजना, जिसे “Scheme for Capacity Building in Textile Sector” (SCBTS) भी कहा जाता है, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख पहल है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य वस्त्र और परिधान उद्योग में कुशल श्रमिकों का विकास करना है। यह योजना वस्त्र मंत्रालय द्वारा संचालित की जाती है और इसका लक्ष्य भारत के वस्त्र क्षेत्र में कार्यरत लोगों को बेहतर प्रशिक्षण और कौशल प्रदान करना है।

Leave a Comment