बांधकाम कामगार योजना 2024 | Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana 2024

बांधकाम कामगार योजना(Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करे, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, eligibility, documents, official website, helpline number

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों की भलाई के लिए कई तरह की योजना शुरू की जाती है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी एक ऐसी ही योजना शुरू की गई है। इस योजना का लाभ कोरोना महामारी से प्रभावित लगभग 12 लाख निर्माण श्रमिक प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना का नाम बंधकाम कामगार योजना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार सभी कंस्ट्रक्शन वर्कर को 2000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana
Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana

इस योजना को महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक सहायता का लाभ लॉकडाउन से प्रभावित महाराष्ट्र राज्य के लगभग 12 लाख निर्माण मजदूर द्वारा प्राप्त किया जायेगा। इसके तहत सभी निर्माण श्रमिकों को 2,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। एक अन्य योजना की घोषणा राज्य सरकार ने प्रवासी गन्ना श्रमिकों को लाभान्वित करने हेतु की है। लेक लाडकी योजना फॉर्म कैसे भरे

Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana

योजना का नामबंधकाम कामगार कल्याण योजना
किसने शुरू कीमहाराष्ट्र राज्य सरकार ने
उद्देश्यराज्य के सभी निर्माण श्रमिको को रोजगार देना
लाभ2,000 रुपए
लाभार्थीराज्य के सभी निर्माण श्रमिक
साल2024
आवेदन कैसे करेऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mahabocw.in/

बांधकाम कामगार योजना के उद्देश्य(Motive)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य निर्माण श्रमिकों को जो कोरोना महामारी से प्रभावित हो, उन्हे आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इसके तहत कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को 2000 रूपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जिसे वह अपने परिवार का जीवनयापन के लिए आवश्यक खर्चें का वहन आसानी से कर सकेंगे।

इस योजना के आवेदन के लिए एक अधिकारिक वेबसाइट Mahabocw.in भी शुरू की है। जिसके तहत श्रमिक बिना किसी विभाग और दफ्तर जाए, घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते हैं। महाराष्ट्र शरद पवार ग्रामीण समृद्धि योजना क्या है

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

मान्यता प्राप्त कार्यां के प्रकार की सूची

  • जल शीतलक मीनार
  • पुलिया
  • पाइपलाइन
  • सुरंगें
  • जलाशय
  • बांध
  • टेलीफ़ोन
  • रेडियो
  • विद्युत लाइनें
  • वाटर वर्क्स (पानी के वितरण के लिए चैनल सहित)
  • पीढ़ी
  • तटबंध और नौवहन कार्य
  • सिंचाई
  • ट्रामवेज
  • सड़कें
  • इमारतें
  • रेलवे
  • हवाई क्षेत्र
  • जल निकासी
  • बाढ़ नियंत्रण कार्य (तूफान जल निकासी कार्य सहित)
  • बिजली का पारेषण और वितरण
  • तेल और गैस प्रतिष्ठान
  • तार रहित
  • टेलीविजन
  • टेलीग्राफ और विदेशी संचार
  • नहरें
  • जलकुंड
  • पुल
  • एक्वाडक्ट्स
  • टावर्स
  • ट्रांसमिशन टावर्स और ऐसे अन्य कार्य
  • टाइलों या टाइलों को काटना और पॉलिश करना।
  • गटर और नलसाजी कार्य
  • अग्निशामक यंत्रों की स्थापना और मरम्मत।
  • स्वचालित लिफ्टों आदि की स्थापना
  • लोहे या धातु की ग्रिल, खिड़कियां, दरवाजों की तैयारी और स्थापना।
  • बढ़ईगीरी, आभासी छत, प्रकाश व्यवस्था, प्लास्टर ऑफ पेरिस सहित आंतरिक कार्य (सजावटी सहित)।
  • कारखाना अधिनियम, 1948 के अंतर्गत नहीं आने वाली ईंटों, छतों आदि को तैयार करना।
  • खाना पकाने जैसे स्थानों में उपयोग के लिए मॉड्यूलर इकाइयों की स्थापना।
  • स्विमिंग पूल, गोल्फ कोर्स आदि सहित खेल या मनोरंजन सुविधाओं का निर्माण
  • रोटरी का निर्माण, फव्वारे की स्थापना आदि।
  • सार्वजनिक पार्कों, फुटपाथों, सुरम्य इलाकों आदि का निर्माण।
  • सूचना पैनल, सड़क फर्नीचर, यात्री आश्रयों या बस स्टेशनों, सिग्नल सिस्टम का निर्माण या निर्माण।
  • सीमेंट कंक्रीट सामग्री आदि की तैयारी और स्थापना,
  • सौर पैनल आदि जैसे ऊर्जा कुशल उपकरणों की स्थापना
  • कांच काटना, कांच को पलस्तर करना और कांच के पैनल लगाना।
  • सिंचाई के बुनियादी ढांचे का निर्माण।
  • सुरक्षा दरवाजे और उपकरणों की स्थापना।
  • एयर कंडीशनिंग उपकरण की स्थापना और मरम्मत।
  • वायरिंग, वितरण, टेंशनिंग आदि सहित विद्युत कार्य
  • पेंट, वार्निश आदि के साथ बढ़ईगीरी
  • पत्थर को काटना, तोड़ना और पत्थर को बारीक पीसना महाराष्ट्र नव तेजस्विनी योजना

बांधकाम कामगार योजना फायदे

  • यह योजना महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा राज्य के मजदूरों के लिए शुरू की गई है।
  • इस योजना को महाराष्ट्र निर्माण श्रमिक योजना, मजदूर सहायता योजना, महाराष्ट्र कोरॉना सहायता योजना और कामगार कल्याण योजना आदि नामों से भी जाना जाता है।
  • इस योजना के तहत राज्य के सभी कंस्ट्रक्शन मजदूरों को आर्थिक सहायता राशि देगी, जिससे उनका विकास होगा।
  • इस योजना के तहत हर पात्र मजदूर को 2,000 रुपए से लेकर 5,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
  • ये लाभ के रुपए हर पात्र मजदूर को, जो की mahabocw के तहत रजिस्टर्ड है, उन्हे डीबीटी के तहत सीधे उनके खाते में राशि भेजी जाएगी।
  • इस योजना के तहत कोरोना लॉकडाउन से प्रभावित हुए राज्य के 12 लाख निर्माण श्रमिको को लाभ मिलेगा।

बांधकाम कामगार योजना की पात्रता(Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana Eligibility) 

  • आवेदक महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • वही श्रमिक पात्र माने जाएंगे जिन्होंने पिछले 12 महीनों में से 90 दिन कार्य किया हो।
  • निर्माण श्रमिक की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदक निर्माण श्रमिक होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता श्रमिक को महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल में पंजीकृत होना आवश्यक होगा नमो शेतकरी महा सम्मान योजना

बांधकाम कामगार योजना के दस्तावेज(Bandhkam Kamgar Yojana Documents)

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • 3 पासपोर्ट साइज के फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • 90 दिन का वर्किंग सर्टिफिकेट महाराष्ट्र स्वाधार योजना काय आहे

बांधकाम कामगार योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे(Bandhkam Kamgar Yojana Online Registration)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana Portal
Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana Portal
  • फिर आपको यहां होम पेज पर Construction Worker: Registration वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana Fill Adhar Number
Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana Fill Adhar Number
  • फिर आपको नए पेज पर अपना जिला, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर भरना होगा और Proceed to Form वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Bandhkam kamgar Yojana Basic Details
Bandhkam kamgar Yojana Basic Details
  • फिर नए पेज पर सबसे पहले अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, आधार नंबर, वैवाहिक स्थिति, जन्म तिथि, उम्र, कैटेगरी और मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • फिर आपको अपने आधार कार्ड पर छापे पते की जानकारी देनी होगी।
Bandhkam Kamgar Fill Address Details
Bandhkam Kamgar Fill Address Details
  • इसमें आपको घर का नंबर, रास्ता, गांव, जिला, राज्य, लैंडमार्क, तालुका, पोस्ट ऑफिस और पिनकोड आदि भरना होगा।
  • अब आपको आगे अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी देनी होगी, जिसमे आपको अपना नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि, उम्र, आवेदक से संबंध, आधार नंबर, व्यवसाय, शिक्षण योग्यता, नॉमिनी, BOCW के रजिस्ट्रेशन नंबर आदि भरना होगा।
Bandhkam Kamgar Yojana Family Details
Bandhkam Kamgar Yojana Family Details
  • आप Add More वाले बटन पर क्लिक करके और सदस्यों को भी जोड़ सकते है।
  • अब आपको अपने 90 दिन काम कर लेने का सर्टिफिकेट बताना होगा, जिसमे आपको अपने काम का प्रकार, जारी करने का प्रकार, दिनांक, और डिस्पैच नंबर भरना होगा।
Bandhkam Kamgar Employer Details
Bandhkam Kamgar Employer Details
  • फिर आपको यहां मांगे गए दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।
  • इसमें आपको अपनी फोटो, और अंगूठे के निशान अपलोड करने होंगे।
Bandhkam Kamgar Yojana Upload Documents
Bandhkam Kamgar Yojana Upload Documents
  • और फिर आपको अपना आधार कार्ड और 90 दिन काम करने का सर्टिफिकेट आदि भी अपलोड करना होगा।
  • फिर आपको चेक बॉक्स पर टिक करके Save वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आपने इस पोर्टल पर रजिस्टर कर लिया है।
  • अब अगर आपको लाभ की राशि सीधे अपने बैंक खाते में भेजनी है तो आपको होम पेज पर दिए गए Construction Worker Apply Online for Claim वाले ऑप्शन पर क्लिक करके क्लेम भी कर सकते हैं। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना

बंधकम कामगार योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको यहां डाउनलोड वाले सेक्शन में जाना होगा और इस योजना का फॉर्म डाउनलोड कर उसे प्रिंट करवा लेना है।
bandhkam kamgar yojana form
bandhkam kamgar yojana form
  • फिर आपको इस फॉर्म में अपना नाम, पता, जन्म तिथि, आधार नंबर, फोटो, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर, परिवार के सदस्यों की जानकारी आदि भरनी होगी।
  • फिर आपको इसमें अपने बैंक खाते की जानकारी जैसे account number, IFSC कोड आदि भरना होगा।
  • फिर आपको यहां मांगे गए दस्तावेज जैसे आधार कार्ड/पैन कार्ड, 90 दिन काम करने का सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, और अपनी 3 पासपोर्ट साइज फोटो साथ में जोड़ कर सबंधित कार्यालय में जमा करवा देना है।
  • इस तरह से आपने इस योजना में ऑफलाइन आवेदन कर दिया है। महाराष्ट्र किशोरी शक्ति योजना क्या है
Bandhkam Kamgar Yojana Official Websiteयहां क्लिक करें
Bandhkam Kamgar Yojana Apply Onlineयहां क्लिक करें
Bandhkam Kamgar Yojana Form PDFयहां क्लिक करें
Bandhkam Kamgar Yojana Claimयहां क्लिक करें
Bandhkam Kamgar Yojana Loginयहां क्लिक करें
Bandhkam Kamgar Yojana Helpline Numberयहां क्लिक करें

FAQ

बंधकाम कामगार योजना क्या है?

यह महाराष्ट्र राज्य के श्रमिको और मजदूरों के विकास और उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू की गई योजना है, जिसके तहत श्रमिको को 2,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

बांधकाम कामगार योजना का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र राज्य के श्रमिको और कामगारों को ही दिया जाएगा।

बांधकम कामगार योजना का फॉर्म कैसे भरें?

इस योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। आप इस आर्टिकल में दिए गए लिंक से ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करके भी भर सकते है।

Leave a Comment