मुख्यमंत्री राजश्री योजना में कैसे अप्लाई करें | Mukhyamantri Rajshri Yojana Online Apply

मुख्यमंत्री राजश्री योजना(Mukhyamantri Rajshri Yojana Online Apply) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

देश और राज्य सरकारें समय समय पर बालिकाओं की समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने और उनके स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए कई योजनाएं शुरू करती है। इसी को देखते हुए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा यह योजना 2016 में शुरू की गई है। इसके तहत बालिकाओं को जन्म से कक्षा 12 पूरी करने तक लाभ दिया जाएगा।

इस योजना की शुरुआत 1 जून 2016 को तत्कालीन राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया था। इसके तहत हर पात्र बालिका को जन्म से लेकर उसकी कक्षा 12 की पढ़ाई पूरी होने तक कुल 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि किश्तों में दी जाएगी। इस योजना के तहत समाज में बेटियों के प्रति फैली कुरीतियों को दूर किया जाएगा और उनके प्रति भेद भाव को भी दूर किया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना राजस्थान

Contents

Mukhyamantri Rajshree Yojana in Hindi

Mukhyamantri Rajshri Yojana Online Apply
Mukhyamantri Rajshri Yojana Online Apply
योजना का नाममुख्यमंत्री राजश्री योजना
किसने शुरू कीराजस्थान राज्य सरकार द्वारा
कब शुरू हुई1 जून 2016
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
उद्देश्यबालिकाओं को शिक्षित और सशक्त बनाना
लाभपात्र बालिका को 50 हजार रुपए 6 किश्तों में मिलेगी
लाभार्थीराज्य की गरीब बालिकाएं
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rajshaladarpan.nic.in/sd1/BSP/Home/DBT_CommonLogin.aspx

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के उद्देश्य(Mukhyamantri Rajshri Yojana Motives)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बालिकाओं के प्रति भेदभाव और कुरीतियों को समाप्त कर उन्हे पढ़ाई और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आर्थिक सहायता देना है। इसके अलावा लिंगानुपात में सुधार करना है। इसके तहत हर पात्र लाभार्थी बालिका को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता किश्तों में दी जाएगी। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फॉर्म कैसे भरा जाता है

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के कुछ अन्य उद्देश्य इस प्रकार है:

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now
  • राज्य में बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करना और उसका समग्र विकास करना।
  • संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना और मातृ मृत्यु दर को कम करना।
  • बालिकाओं के पालन पोषण और उनके प्रति हो रहे लिंग भेद को रोकना और बालिकाओं को बेहतर शिक्षण और स्वास्थ्य सुविधाएं देना।
  • बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना और लिंगानुपात को कम करना।
  • राज्य में स्कूलों में बालिकाओं के ठहराव को बढ़ाना।
  • राज्य में बालिकाओं को लडको से सामान अधिकार देना।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की सारी किश्तें(Mukhyamantri Rajshree Yojana Installment)

लाभ कब मिलेगालाभ की राशि
जन्म के समय2,500 रूपए
1 साल के टीकाकरण2,500 रूपए
पहली कक्षा में दाखिला लेने पर4,000 रूपए
कक्षा 6 में दाखिला लेने पर5,000 रूपए
कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर11,000 रूपए
कक्षा 12 पास करने पर25,000 रूपए

यूपी कन्या विद्या धन योजना में मिलेंगे 30,000 रूपए

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लाभ(Mukhyamantri Rajshri Yojana Benefits)

  • इस योजना के तहत राज्य की सभी पात्र बालिकाओं को अच्छी शिक्षा दी जाएगी।
  • योजना के तहत संस्थागत या किसी निजी अस्पताल में प्रसव करवाने वाली बालिका की माता को अस्पताल से छुट्टी मिलने पर 2,500 रूपए की आर्थिक सहायता मिलती रहेगी।
  • इसके अलावा बालिका की आयु 1 साल पूरी होने पर बालिका के नाम से 2500 रूपए की राशि दी जाएगी।
  • योजना के तहत बालिका के किसी भी सरकारी विद्यालय में पहली कक्षा में दाखिला लेने पर बालिका के नाम से 4,000 रूपए की राशि मिलेगी।
  • इस योजना के तहत बालिका के सरकारी स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर बालिका के नाम से 5,000 रूपए की राशि मिलेगी।
  • फिर यदि बालिका के किसी भी सरकारी भी सरकारी स्कूल की कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर उसके नाम से 11,000 रूपए की राशि दी जाएगी।
  • फिर बालिका के सरकारी स्कूल में कक्षा 12 पास करने पर उसे 25,000 रूपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
  • यह लाभ की राशि बालिका के माता पिता के खाते में सीधे ट्रांसफर होगी और बालिका की आयु 18 साल की होने पर उसके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
  • इस योजना के तहत बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिलेगी और वे सशक्त तथा आत्मनिर्भर बन पाएगी।

मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना राजस्थान

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता(Who is Eligible for Mukhyamantri Rajshri Yojana)

  • इस योजना का लाभ उन बालिकाओं को मिलेगा जिनका जन्म 1 जून 2016 या उसके बाद हुआ हो।
  • इस योजना केe तहत यदि बालिका के जन्म के समय माता पिता के पास आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड नहीं है उन्हे पहली किश्त अस्पताल में प्रसव के बाद मिल जाएगी।
  • और दूसरी किश्त लेने से पहले आपका अपना आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड बनवाना होगा।
  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान की स्थाई निवासी प्रसूताओ को मिलेगा।
  • इसके अलावा राज्य की किसी प्रसूता का प्रसव राज्य के बाहर हो तो उसे लाभ नहीं मिलेगा।
  • योजना की पहली और दूसरी किश्त का लाभ केवल अस्पताल में प्रसव करवाने वाली महिला को मिलेगा।
  • तथा अतरिक्त अन्य किश्तों का लाभ उन बालिकाओं को मिलेगा जिनके परिवार में जीवित संतानों की संख्या 2 से अधिक नहीं होगी।
  • यदि माता पिता की ऐसी बालिका की मृत्यु हो जाए जिसे एक या दो किश्तों का लाभ मिल चुका है तो अगर ऐसे में माता पिता के एक और बालिका जन्म लेती है तो उसे लाभ मिलेगा।
  • पहली किश्त का लाभ उन्हे मिलेगा जिनका प्रसव सरकारी या निजी संस्था में हुआ है।
  • दूसरी किश्त का लाभ उन्हे तब मिलेगा जिनके स्वास्थ्य कार्ड/ममता कार्ड के अनुसार सारे टीके लग गए हो।
  • पहली किश्त से सारे लाभार्थियों को आंगनवाड़ी केंद्र से जोड़ा जाएगा।
  • योजना की तीसरी किश्त तभी मिलेगी जब पहली और दूसरी किश्त का लाभ मिल चुका हो।
  • योजना का लाभ उन बालिकाओं को ही मिलेगा जो की लगातार सभी कक्षाओं की पढ़ाई कर रही है।
  • योजना के तहत अगली किश्त तभी मिलेगी जब उसकी पिछली किश्त का लाभ दे दिया गया हो। राजस्थान लखपति दीदी योजना क्या है

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के दस्तावेज़(Mukhyamantri Rajshri Yojana Documents)

  • माता पिता का आधार कार्ड
  • बालिका का आधार कार्ड
  • माता पिता का भामाशाह कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र(माता पिता के जीवित नहीं होने पर)
  • स्वास्थ्य कार्ड
  • ममता कार्ड
  • स्कूल में दाखिले का प्रमाण पत्र
  • कक्षा 12 की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाते की जानकारी राजस्थान तारबंदी योजना क्या है

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन कैसे करें(How to Apply for Mukhyamantri Rajshri Yojana Online)

  • इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
shala darpan login
shala darpan login
  • फिर आपको होम पेज पर School/office login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Shala Darpan Incharge option
Shala Darpan Incharge option
  • फिर नए पेज पर आपको Incharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और स्टाफ आईडी, स्कूल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा और Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
click on rajshree
click on rajshree
  • फिर नए पेज पर आपको Rajshree नाम वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
Rajshree choose session
Rajshree choose session
  • फिर नए पेज पर आपको अपना साल चुनकर Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • और फिर आपको Student form वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Select girl Student number
Select girl Student number
  • फिर आपको नए पेज पर कक्षा के अनुसार छात्राओं की संख्या मिलेगी, जिसमे आपको चुनी गई कक्षा के अनुसार क्लिक करना होगा।
Select your student
Select your student
  • फिर आपको जिस छात्रा के लिए आवेदन करना है इसके नाम के आगे लिखे View/Fill वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको छात्रा की PCTS आईडी मिलेगी और अब आपको Get Data from PCTS वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
get data from pcts
get data from pcts
  • फिर आपको माता पिता की जानकारी और बच्चो की संख्या आदि की जानकारी देनी होगी।
  • फिर आपको परिवार की जन आधार कार्ड आईडी मिलेगी जिसमे आपको Confirm PCTS and Authenticate Janaadhar वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Conform PCTS
Conform PCTS
  • फिर आपको आपके आधार कार्ड के स्टेटस की जानकारी देनी होगी
Fill Adhar Card Number
Fill Adhar Card Number
  • जिसमे आपको आधार कार्ड नंबर, एड्रेस, परिवार और बालिका की जन आधार संख्या आदि भरना होगा।
  • फिर आपको परिवार के मुखिया के बैंक खाते की जानकारी जैसे खाता नंबर, बैंक का नाम, IFSC कोड आदि भरना होगा।
Fill Bank Details
Fill Bank Details
  • फिर आपको PCTS की कॉपी, TC, जनाधार कार्ड और बालिका के माता पिता के जीवित होने का प्रमाण पत्र देना होगा।
  • फिर आपको PCTS कार्ड की एक फोटो कॉपी यहां अपलोड करनी होगी।
Save Application
Save Application
  • फिर आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके Save Application वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और ok वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको Student form वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और Lock वाले बटन पर क्लिक करना होगा और आपका फॉर्म लॉक हो जाएगा।
Mukhyamantri Rajshri Yojana official websiteयहां क्लिक करे
Mukhyamantri Rajshri Yojana online applyयहां क्लिक करे
Mukhyamantri Rajshri Yojana form pdfयहां क्लिक करे
Mukhyamantri Rajshri Yojana guidelines in hindiयहां क्लिक करे
Mukhyamantri Rajshri Yojana Contact Numberयहां क्लिक करे

छत्तीसगढ़ कृषक उन्नति योजना क्या है

FAQ

राजश्री योजना में कितनी राशि दी जाती है?

इस योजना को जून 2016 को राजस्थान राज्य सरकार द्वारा वहा की गरीब घर की बालिकाओं के लिए शुरू की गई है। जिसके तहत पात्र लाभार्थी बालिका को कुल 50,000 रूपए का लाभ दिया जाएगा।

राजश्री योजना में कितनी संतान होनी चाहिए?

इस योजना का लाभ हर परिवार की अधिकतम 2 जीवित संतानों को ही लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

1. आधार कार्ड
2. मूल निवास प्रमाण पत्र
3. भामाशाह
4. जन्म प्रमाण पत्र
5. मृत्यु प्रमाण पत्र
6. ममता कार्ड
7. मोबाइल नंबर
8. ईमेल आईडी
9. बैंक खाते की जानकारी
10. पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री राजश्री योजना कौन से राज्य में है?

यह मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी है।  

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के पात्र कौन है?

1. मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल राजस्थान के मूल निवासी ही पात्र होंगे।
2. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बालिका के माता-पिता के पास आधार या  भामाशाह कार्ड होना चाइये।
3. राज्य की वे सभी बालिकाएं इस योजना के लिए पात्र होगी जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है।
4. बालिका का जन्म या तो राज्य के राजकीय अस्पताल में होना चाहिए या फिर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान में हुआ हो।
 

What is Mukhyamantri Rajshri Yojana?

The Mukhyamantri Rajshri Yojana is an initiative by the Rajasthan government that provides financial assistance to girls born there. It aims to encourage the education, health, and overall development of girls and to secure their future.

Leave a Comment