यूपी कन्या विद्या धन योजना में मिलेंगे 30,000 रूपए  | UP Kanya Vidya Dhan Yojana Online Registration

यूपी कन्या विद्या धन योजना(UP Kanya Vidya Dhan Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करे, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, eligibility, documents, official website, helpline number

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram group Join Now
Join Facebook Page Join Now

केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कन्याओं के लिए कहीं योजना चलाई जा रही है। उतर प्रदेश राज्य में कहीं ऐसे लाखों परिवार है जो कि अपनी आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं। इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करवाने के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री यूपी सरकार द्वारा कन्या विद्या धन योजना को आरंभ किया है। इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

UP Kanya Vidya Dhan Yojana
UP Kanya Vidya Dhan Yojana

यूपी कन्या विद्या धन योजना के तहत से गरीब परिवार की लड़कियों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है। राज्य के गरीब परिवार की बालिकाएं आर्थिक सहायता प्राप्त कर उच्च शिक्षा प्राप्त करके आगे बढ़े। राज्य में कई ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक तंगी के कारण जो बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने समर्थ नहीं है। इसके कारण बालिकाओं की उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा अधूरी रह जाती है।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है

राज्य सरकार उन होनहार लड़कियों को 30,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिन लड़कियों ने यूपी बोर्ड CBSC बोर्ड, ICSE बोर्ड या मदरसा बोर्ड से 12 वीं परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा जिनका नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होगा। इस योजना के तहत से सरकार द्वारा पात्र बालिकाओं को 30,000 रूपए की राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।

UP Kanya Vidya Dhan Yojana in Hindi

योजना का नामयूपी कन्या विद्या धन योजना
आरंभ की गईयूपी सरकार द्वारा
लाभार्थी12 वीं पास छात्राएं
उद्देश्यलड़कियों के उच्च शिक्षा और शिक्षा में सुधार लाना है
लाभ30,000 रुपए
श्रेणीउतर प्रदेश सरकारी योजना
राज्यउतर प्रदेश
आवेदक प्रकियाआनलाईन/आफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://up.gov.in/en

यूपी कन्या विद्या धन योजना का उद्देश्य(Motives)

यूपी कन्या विद्या धन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में कहीं ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक तंगी से लड़कियों को पढ़ा नहीं पाते हैं। इस योजना के उद्देश्य से लड़कियों की शिक्षा में सुधार करने और उनके आने वाले जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है। राज्य की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 30,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

राजस्थान तारबंदी योजना क्या है

यूपी कन्या विद्या धन योजना के लाभ(UP Kanya Vidya Dhan Yojana Benefits) 

  • इस योजना के माध्यम से बालिका अपनी शिक्षा पूरी कर भविष्य उज्जवल बना सकेगी।
  • इस योजना में होनहार 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्राओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
  • यूपी कन्या विद्या धन योजना के तहत सरकार द्वारा पात्र बालिकाओं को 30,000 रूपए की राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।
  • गरीब लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लोन लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • छात्रों को खर्चे की चिंता किए बिना उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग करेगी।
  • गरीब परिवार की लड़कियां शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस योजना के तहत कोलेज और विश्वविद्यालय में प्रवेश ले सकेंगे।
  • महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

कन्या विद्या धन योजना लाभार्थी सूची संख्या

मथुरा1106
आगरा1930
बिजनौर1564
भदोही905
इलाहाबाद3493
गाजियाबाद1096
मैनपुरी984
एटा783
बागपत493
बहराइच909
बलिया2152
बलरामपुर340
बांदा578
बाराबंकी963
बरेली1261
बस्ती1374
अलीगढ़1375
औरया856
आजमगढ़3316
बदायु605
बुलंदशहर1224
कासगंज411
हाथरस641
अम्बेडकर नगर1657
अमेठी610
अमरोहा801

माझी कन्या भाग्यश्री योजना फॉर्म कैसे भरे

यूपी कन्या विद्या धन योजना की पात्रता(UP Kanya Vidya Dhan Yojana Eligibility) 

  • इस योजना का लाभ उतर प्रदेश के छात्रों को दिया जाएगा।
  • योजना के तहत हर पात्र छात्रा उत्तर प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • हर छात्रा को उत्तरप्रदेश राज्य का बोनाफाइड होना जरूरी है।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 12 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण करना जरूरी है।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 48,000 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यूपी कन्या विद्या धन योजना के दस्तावेज़(UP Kanya Vidya Dhan Yojana Documents) 

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 12 वीं कक्षा की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र

फ्री सोलर चूल्हा योजना में आवेदन कैसे करें

यूपी कन्या विद्या धन योजना में आवेदन कैसे करें(Kanya Vidya Dhan Yojana Registration)

  • इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • फिर आपको होम पेज पर ही दिए गए लिंक से योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
UP Government Official Website
UP Government Official Website
  • फिर आपको इस फॉर्म को प्रिंट करवा लेना है और सारी मांगी गई जानकारी भरनी है।
  • फिर आपको इस फॉर्म में सारे मांगे गए दस्तावेज जोड़ देने है।
  • अब इसे संबंधित कार्यालय में जाकर जमा करवा देना है।
  • यहां आपके फॉर्म की जांच की जाएगी, जहां अगर कुछ गलत हुआ तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
  • फिर एक बार जांच होने के बाद अगर आवेदक बालिका पात्र होगी तो उसको लाभ के पैसे ट्रांसफर कर दिए जायेंगे।
UP Kanya Vidya Dhan Scheme Official Websiteयहाँ क्लिक करे 
UP Kanya Vidya Dhan Yojana Helpline Number1800-180-5145

समर्थ योजना क्या है

FAQ

कन्या विद्या धन योजना क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बालिकाओं की शिक्षा में सुधार करना और उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना है। इसके तहत गरीब परिवार की छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए 30,000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

कन्या विद्या धन योजना किस राज्य में चालू है?

यह योजना उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा वहा की बालिकाओं के लिए शुरू की गई है।

कन्या विद्या धन में कितनी राशि दी जाती है?

इस योजना के तहत हर पात्र लाभार्थी बालिका को कक्षा 12 पास करने पर आगे की पढ़ाई के लिए 30,000 रुपए की एकमुश्त राशि दी जाएगी।

कन्या धन योजना में क्या क्या लगता है?

इस योजना में निम्न दस्तावेज लगते है:
1. आधार कार्ड
2. मूल निवास प्रमाण पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. मोबाइल नंबर
5. ईमेल आईडी
6. बैंक खाते की जानकारी
7. लाभार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो

Leave a Comment