पशु किसान क्रेडिट कार्ड(Pashu Kisan Credit Card Yojana) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नम्बर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, eligibility, documents, official website, helpline number
राज्य सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लाभ के लिए कहीं योजना शुरू की जा रही है। किसानों को खेती के साथ साथ पशुपालन के लिए भी जोर दिया जा रहा है। पशुपालन मे कमाई करने के लिए आपके पास ठीक-ठाक पूंजी होनी जरूरी है। पशुपालन मे पैसा अधिक खर्च होता है।
हरियाणा के किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए मंत्री जेपी दलाल जी के द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया है। यदि किसान के पास गाय, भेंस है तो इस योजना के तहत पशुपालकों को ऋण प्रदान किया जाएगा। यह ऋण प्राप्त करने के लिए पशुपालन को पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। सीएम सीखो कमाओ योजना ऑनलाइन अप्लाई करें
Contents
- 1 Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana
- 2 पशु किसान क्रेडिट कार्ड के उद्देश्य(Pashu Kisan Credit Card Motive)
- 3 पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ(Pashu Kisan Credit Card Yojana Benefits in Hindi)
- 4 पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की ब्याज दर
- 5 पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थी
- 6 पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने वाले शीर्ष बैंक
- 7 पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की पात्रता(Eligibility)
- 8 पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के दस्तावेज़(Pashu Kisan Credit Card Documents)
- 9 पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन कैसे करें(Pashu Kisan Credit Card Registration Form)
- 10 FAQ
Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana
योजना का नाम | पशु किसान क्रेडिट कार्ड |
किसने लांच की | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | हरियाणा के पशुपालक |
उद्देश्य | किसान पशुओं की देखभाल अच्छे से कर सकें। |
लाभ | सरकार पशुओं की देखभाल के लिए अधिकतम 3 लाख रूपये तक का लोन देगी। |
आवेदन | अपने पास के बैंक जाकर |
साल | 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू होगी |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के उद्देश्य(Pashu Kisan Credit Card Motive)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे किसानों पशुपालन और अन्य स्रोतों से होने वाली आय को बढ़ाना है। राज्य सरकार किसानों की परेशानियों को देखते हुए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है। किसान खेती के साथ पशु भी पालते हैं, कभी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसान को अपने पशु बेचने पड़ते हैं और कभी कभी पशु बीमार भी हो जाते हैं। यह योजना पशुपालन गतिविधियों की उत्पादकता और इसे ओर लाभकारी करने का लक्ष्य रखते हैं। निरोगी हरियाणा योजना
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ(Pashu Kisan Credit Card Yojana Benefits in Hindi)
- किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग बैंक में डेबिट कार्ड की तरह भी कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत पशुपालकों को प्रति भैंस 60249 रूपए का लोन प्रदान किया जायेगा और प्रति गाय 40783 रूपए का लोन प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना के द्वारा पात्र किसानों को अधिकतम 3,00,000 रुपए का लोन दिया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से किसान बीमा कोई चीज गिरवी रखे लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- पशु पालकों को सभी बैंकों से सात प्रतिशत ब्याज पर साल के हिसाब से लोन दिया जायेगा साथ ही समय से ब्याज देने पर ब्याज 3 प्रतिशत हो जायेगा।
- तीन लाख की ज्यादा राशि होने पर पशु पालने वाले को 12 प्रतिशत की ब्याज से लोन प्राप्त होगा।
- ब्याज की राशि का भुगतान एक साल के अंतराल में होने पर ही उसको अगली राशि प्रदान की जाएगी।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की ब्याज दर
प्रदेश में 16 लाख ऐसे परिवार हैं जिनके पास दुधारू पशु है। आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा। बैंको द्वारा आमतौर पर 7% की ब्याज दर से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है, लेकिन पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत पशुपालकों केवल 4% ब्याज ही देना होगा। इसके अलावा केन्द्र सरकार द्वारा 3% की छूट प्रदान की जाएगी। यह राशि लाभार्थी को 1 साल के अंतराल में 4% ब्याज दर के साथ लौटानी होगी। इस योजना के तहत प्रदान किया ऋण पर ब्याज दर उसी दिन से लगेगी, जिस दिन से पशुपालक को पहली किस्त की राशि प्राप्त होगी। किसान द्वारा अधिकतम 300000 तक का ऋण लिया जा सकता है। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना क्या है
पशु | ऋण की राशि |
गाय | ₹40783 |
भैंस | ₹60249 |
भेड़ बकरी | ₹4063 |
मुर्गी (अंडे देने वाली) | ₹720 |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थी
क्षेत्र | लाभार्थी |
मछली पालन | सेल्फ हेल्प ग्रुपफिश (इंडिविजुअल, पार्टनर्स, ग्रुप्स, tenant फार्मर एंड शेयरक्रापर) वूमेन ग्रुप्स ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप |
समुद्री मछली पालन | सेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर (इंडिविजुअल, पार्टनर्स, ग्रुप्स, tenant फार्मर एंड शेयरक्रापर) वूमेन ग्रुप्स ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप |
मुर्गी पालन | फार्मर पोल्ट्री फार्म (इंडिविजुअल या जाइंट बांर्रोवर) ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप (tenant फार्मर ऑफ गोट, शीप, पोल्ट्री, पिग्स, रैबिट्स, बर्ड्स आदि) |
दुग्धालय | फार्मरडेरी फार्मर (इंडिविजुअल या जाइंट बांरोवर) ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप्स (tenant फार्मर हैविंग owned/leased) शेड्स |
पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने वाले शीर्ष बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- आईसीआईसीबैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- एचडीएफसी बैंक
- एक्सिस बैंक
- बैंक आफ बड़ौदा आदि हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना क्या है
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की पात्रता(Eligibility)
- आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के तहत जिन पशुओं का बीमा है उन्ही पर लोन मिलेगा।
- पशुओ का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- आवेदक का लोन लेने के लिहाज से सिबिल ठीक होना चाहिए।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के दस्तावेज़(Pashu Kisan Credit Card Documents)
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक खाते को जानकारी
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन कैसे करें(Pashu Kisan Credit Card Registration Form)
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पास के बैंक में जाना होगा।
- फिर आपको वहा पर इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का फॉर्म लेना है।
- फिर आपको इसमें सारी पूछी गई जानकारी भरनी है।
- फिर आपको इसमें सारे मांगे गए दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाते की जानकारी, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा।
- अब आपको इस फॉर्म को और सारे दस्तावेजों को साथ में अटैच करना है और फिर आपको इसे वही बैंक में जमा करवा देना है।
- फिर आपके सारे दस्तावेजों की जांच और सत्यापन के बाद अगर सभी सही रहा तो आपको 1 महीने के अंदर पशु क्रेडिट कार्ड दे दिया जाएगा।
Pashu Kisan Credit Card Yojana Official Website | यहां क्लिक करे |
Pashu Kisan Credit Card Helpline Number | यहां क्लिक करे |
हरियाणा ठेकेदार सक्षम युवा योजना
FAQ
पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है?
इस योजना के तहत कोई भी किसान पशुपालक कम से कम 1.60 लाख रुपए तक पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बिना जमीन गिरवी रखे प्राप्त कर सकता है।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
इस योजना के तहत हर पात्र किसान पशुपालक को, अगर वह पात्र हुआ तो, उसे 15 से 30 दिनों के अंदर ही यह पशु किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड से क्या होता है?
इस योजना के तहत हर पशुपालक को अपने पशुओं की अच्छे से देखभाल के लिए सरकार द्वारा 1.60 से 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा, ताकि वे अपने पशुओं की अच्छे से देखभाल कर सके। और इस संबंध में 60249 रुपए का लोन हर भेंस के लिए और 40783 रुपए का लोन हर गाय के लिए दिया जाएगा।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?
पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Animal Husbandry Farmer Credit Card) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसका उद्देश्य पशुपालकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से पशुपालक अपने पशुओं की देखभाल, चारे, चिकित्सा और अन्य आवश्यकताओं के लिए सरल और सस्ती ऋण सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।