पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना(PM Suryaghar Muft Bijli Yojana), क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, qualification, documents, official website, helpline number
भारत सरकार द्वारा आम और गरीब परिवारों की भलाई के लिए कई योजनाएं समय समय पर शुरू की जाती है। इसी के देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 22 जनवरी 2024 को इस पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की आधिकारिक शुरुआत की है। इसके तहत ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा और देश के 1 करोड़ लोगो को लाभ मिलेगा।
इस योजना के द्वारा सरकार पात्र गरीब और मध्यम वर्ग के लोगो को बिजली बिल पर होने वाले अत्यधिक खर्चे को कम करना है। इस योजना के तहत सरकार देश के लगभग 1 करोड़ लोगों के घरों पर ये सोलर पैनल लगवाएगी। इससे हर पात्र लाभार्थी परिवार को 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी। [AVAY]अटल वयो अभ्युदय योजना
Contents
- 1 PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana in Hindi
- 2 प्रधानमन्त्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के उद्देश्य(PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Motive)
- 3 प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ(PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Benefits in Hindi)
- 4 पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की पात्रता(PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Eligibility Criteria)
- 5 पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के दस्तावेज़(PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Documents)
- 6 पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन कैसे करें(PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Registration Online)
- 7 FAQ
- 7.1 पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की सब्सिडी कब तक आएगी?
- 7.2 सूर्य घर के लिए आवेदन कैसे करें?
- 7.3 Who is eligible for PM Surya Ghar?
- 7.4 पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है?
- 7.5 पीएम सूर्य घर के लिए कौन पात्र है?
- 7.6 पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है?
- 7.7 पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana in Hindi
योजना का नाम | पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना |
किसने शुरू की | पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा |
घोषणा कब हुई | 22 जनवरी 2024 को |
कब शुरू हुई | 13 फरवरी 2024 को |
उद्देश्य | लोगों को मुफ्त बिजली देकर उनके बिजली बिल को कम करना |
लाभ | हर पात्र परिवार को सोलर पैनल के लिए सब्सिडी देना |
लाभार्थी | देश के सभी पात्र परिवार |
योजना का बजट | 75,000 करोड़ रुपए |
आवेदन कैसे करे | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.pmsuryaghar.gov.in/ |
प्रधानमन्त्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के उद्देश्य(PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Motive)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देना और बिजली बिल को कम करना है। यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई सोलर पैनल सब्सिडी योजना है, जिसके तहत सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी देगी। इस योजना के तहत देश के लगभग 1 करोड़ परिवारों की 15,000 करोड़ रुपए तक की बिजली की बचत होगी।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ(PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Benefits in Hindi)
- इस योजना के तहत देश के 1 करोड़ परिवारों को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार सब्सिडी देगी।
- इस योजना के तहत हर पात्र लाभार्थी परिवार की हर महीने 300 यूनिट की बिजली मुफ्त मिलेगी।
- यह सोलर पैनल लगवाने के लिए बैंको और संबंधित DISCOM द्वारा सहायता और मार्गदर्शन भी दिया जाएगा।
- इस योजना से ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरण में हानिकारक गैसो की मात्रा में कमी आएगी।
- योजना के तहत हर परिवार को 1 KW से 2 KW क्षमता का सोलर प्लांट लगवाने के लिए लगभग 30,000 रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी।
- और 3 kw तथा इससे अधिक क्षमता वाले सोलर प्लांट के लिए 78,000 रूपए तक की सब्सिडी दी जाएगी।
- योजना के तहत सब्सिडी के अलावा बाकी बची राशि की भरपाई के लिए बैंको द्वारा कम ब्याज दर पर ऋण भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
- इस योजना के तहत देश में लगभग 17 लाख लोगो को रोजगार भी मिलेगा और लोगो को आय बढ़ेगी। सरकार दे रही है फ्री सोलर आटा चक्की
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की पात्रता(PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Eligibility Criteria)
- योजना का लाभ केवल भारत के स्थाई नागरिक ही ले सकते है।
- योजना का लाभ केवल गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को मिलेगा।
- योजना का लाभ केवल 18 साल से अधिक आयु वाले पात्र लाभार्थी को ही मिलेगा।
- लाभ लेने के लिए आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के दस्तावेज़(PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Documents)
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की जानकारी
- बिजली का बिल
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- शपथ पत्र
- इनकम सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो फ्री सोलर चूल्हा योजना में आवेदन कैसे करें
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन कैसे करें(PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Registration Online)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर ही Apply for Rooftop Solar वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको सबसे पहले रजिस्टर करना होगा।
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपना राज्य, जिला, बिजली बोर्ड की कंपनी और अपना कंज्यूमर अकाउंट नंबर भरना होगा और Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अपना नाम दिखेगा, जिस नाम से आपका बिल आता है और फिर आपको Proceed वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर मोबाइल नंबर भरना है और Click to send Mobile OTP in SMS वाले बटन पर क्लिक करना होगा, जिससे आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहां भरना होगा।
- फिर आपको अपना ईमेल अड्रेस भरना है और कैप्चा कोड भरना है और फिर Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आपने इस योजना के तहत रजिस्टर कर लिया है।
- अब आपको Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होगा और फिर आपको Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर अपने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहां भरना होगा और Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको Proceed वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर अब नए पेज से आपको अपना फॉर्म भरना शुरू करना है।
- अब आपको यहां सबसे पहले अपना नाम भरना है, जो आपके बिल में है।
- फिर आपको अपनी कैटेगरी, अपना पूरा पता, गांव और जिला/शहर तथा अपना पिनकोड भरना है।
- अब आपको अपनी DISCOM कंपनी की जानकारी देनी है।
- यहां आपको राज्य, डिस्कॉम कंपनी, अपना डिवीजन, और अपने घर का लोड बताना है और मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी चेक कर लेने है।
- अब आपको अपने सोलर रूफटॉप की जानकारी देनी है जिसमे आपको सबसे पहले कैटेगरी चुननी है और Click for Solar Rooftop Calculator वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर अपना सोलर रूफटॉप कैलकुलेट करना है।
- इसमें आपको सबसे पहले अपना राज्य, कैटेगरी और अपना महीने का बिल भरना होगा और अपना एरिया, आप कितना खर्च कर सकते है, अपनी सोलर प्लांट की कैपेसिटी और आपका लोड आदि के बारे में बताना होगा और Calculate वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर कुल लागत, सब्सिडी और कंज्यूमर द्वारा दी जाने वाली राशि आदि के बारे में पता चल जाएगा।
- अब आपको फिर से अपने फॉर्म में आना है और आप कितने किलोवाट का प्लांट लगवाना चाहते है यह बताना होगा।
- अब आपको एक मैप दिखेगा, जिसमे आपको अपने घर पर जीरो टैगिंग करके, उसे चुनना होगा और Save & Next वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज पर आपको अपना बिजली का बिल अपलोड करना होगा, जो की 6 महीने से अधिक पुराना नही होना चाहिए।(फाइल का साइज 500kB से अधिक न हो)
- फिर आपको Save वाले बटन पर क्लिक करके Final Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको Go to bank details वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको अपना बैंक खाता नंबर, बैंक का नाम, IFSC कोड और बैंक खाते की पासबुक अपलोड करनी है। आपकी सब्सिडी की राशि इसी बैंक खाते में आएगी।
- अब आपको Submit to MNRE वाले बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह से आपने इस योजना में आवेदन कर दिया है।
- इस योजना की आवेदन करने की रसीद/फॉर्म आपको ईमेल कर दिया जाएगा।
- आगे अगर आपका फॉर्म अप्रूव्ड होता है तो संबंधित वेंडर द्वारा आपको संपर्क किया जायगा।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Official Website | यहां क्लिक करें |
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Apply Online | यहां क्लिक करें |
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Subsidy Structure | यहां क्लिक करें |
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Vendors | यहां क्लिक करें |
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Calculator | यहां क्लिक करें |
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Helpline Number | यहां क्लिक करें |
What is the Aim of Udyogini Scheme
FAQ
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की सब्सिडी कब तक आएगी?
इस योजना के तहत अगर अपने सोलर पैनल लगवाने के बाद पैसे वेंडर को दे दिए है, तो सरकार द्वारा 30 दिनों के भीतर सब्सिडी के पैसे आपके खाते में ट्रांसफर हो जायेंगे।
सूर्य घर के लिए आवेदन कैसे करें?
इसके लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और अपना बिजली का बिल भी अपलोड करना होगा।
Who is eligible for PM Surya Ghar?
1. इस योजना में भारत का कोई भी स्थाई नागरिक लाभ ले सकता है।
2. योजना का लाभ केवल गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को ही मिलेगा।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है?
यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है, जिसके तहत हर आवेदक को अपने घर पर सोलर प्लांट के लिए 78,000 रूपए तक की सब्सिडी दी जायगी। इसके तहत हर परिवार को 300 यूनिट तक की बिजली मुफ्त मिलेगी और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा।
पीएम सूर्य घर के लिए कौन पात्र है?
इस योजना के तहत सब्सिडी का लाभ देश के गरीब परिवारों को मिलेगा, जिनके परिवार की कुल सालाना आय 2 लाख रूपए से कम है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्या है?
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य घरों में सोलर पैनल लगाकर नागरिकों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है। इस योजना के तहत, सरकार सोलर पैनल की स्थापना और उसके रखरखाव की जिम्मेदारी लेती है ताकि लोग सौर ऊर्जा का उपयोग कर सकें।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस योजना के कुछ मुख्य उद्देश्य इस प्रकार है:
1.लोगों को मुफ्त और निरंतर बिजली उपलब्ध कराना।
2.बिजली के बिल में कमी लाना।
3.पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना।
4.सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाना और गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों को प्रोत्साहित करना।