सीएम सीखो कमाओ योजना(CM Seekho Kamao Yojana kya hai) क्या है, आवेदन कैसे करें, उद्देश्य, लाभ, लाभार्थी, योग्यता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नम्बर | how to apply, motive, benefits, beneficiary, eligibility, documents, official website, helpline number
देश में आज भी बेरोजगारी की दर कम नही हुई है। अधिकतर युवाओं को अपनी शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती है। इसका मुख्य कारण युवाओं में उस उद्योग के प्रति स्किल और कार्य में कुशलता को कमी है। इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए यह सीखो कमाओ योजना शुरू की है।
औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी कई युवा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रोजगार लेने के लिए पर्याप्त कुशलता और प्रैक्टिकल नॉलेज नही रखते है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा इस शिक्षित युवाओं को उद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में On the job training देने के लिए यह मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना शुरू की गई है। इसमें युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के साथ 8,000 से 10,000 रुपए/महीने तक का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। अटल पेंशन योजना क्या है
Contents
- 1 Seekho Kamao Yojana in Hindi
- 2 सीखो कमाओ योजना के उद्देश्य(Motive)
- 3 सीखो कमाओ योजना के लाभ(CM Seekho Kamao Yojana Benefits)
- 4 सीखो कमाओ योजना में कितना स्टाइपेंड मिलता है
- 5 सीखो कमाओ योजना की पात्रता(Seekho Kamao Yojana Eligibility)
- 6 सीखो कमाओ योजना के दस्तावेज(Seekho Kamao Yojana Documents)
- 7 Seekho Kamao Yojana Statistics
- 8 सीखो कमाओ योजना में रजिस्टर कैसे करे(Seekho Kamao Yojana Registration)
- 9 सीखो कमाओ योजना में आवेदन कैसे करें(CM Sikho Kamao Yojana Online Apply)
- 10 सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट कैसे देखे(CM Seekho Kamao Yojana Course List)
- 11 सीखो कमाओ योजना में रिक्तियां कैसे देखे(Seekho Kamao Yojana Vacancy Details)
- 12 FAQ
Seekho Kamao Yojana in Hindi
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना |
राज्य | मध्यप्रदेश |
शुरू किसने की | पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने |
उद्देश्य | युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर औद्योगिक क्षेत्र के काम का अनुभव देना |
लाभ | कौशल प्रशिक्षण के साथ हर महीने 8 से 10 हजार का कौशल प्रशिक्षण |
लाभार्थी | राज्य के सभी शिक्षित युवा बेरोजगार |
आवेदन कैसे करें | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नम्बर | 0755-2525258 |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mmsky.mp.gov.in/ |
सीखो कमाओ योजना के उद्देश्य(Motive)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी शिक्षित युवाओं को अच्छी नौकरी, फिर चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी हो, के लिए तैयार करना है और उन्हें कौशल प्रशिक्षण देना है। इससे युवाओं को अपने काम का प्रैक्टिकल नॉलेज मिलेगा और वे आत्मनिर्भर और सक्षम बनेंगे। इस प्रशिक्षण के साथ साथ उन्हे हर महीने 8 से 10 हजार का स्टाइपेंड भी मिलेगा। मध्यप्रदेश पशुपालन लोन योजना
सीखो कमाओ योजना के लाभ(CM Seekho Kamao Yojana Benefits)
- इस योजना के तहत हर पात्र युवा को प्रशिक्षण के साथ साथ हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा।
- इसके तहत कक्षा 12 पास युवा को 8,000 रुपए, आईटीआई पास युवा को 8,500 रुपए, डिप्लोमा पास युवा को 9,000 रुपए और स्नातक/उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके युवा को 10,000 रुपए का स्टाइपेंड हर महीने मिलेगा।
- यह स्टाइपेंड कोर्स के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की अर्हता के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।
- इसमें युवाओं को उनके पसंद के कार्य क्षेत्र के अनुसार ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- इसके तहत युवाओं को नई तकनीक और नई प्रक्रिया के तहत ही प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- युवाओं को प्रशिक्षण के बाद मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड(MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training का प्रमाण भी दिया जाएगा।
- इसके अलावा इस ट्रेनिंग से इन युवाओं को आगे भी रोजगार प्राप्त करने की योग्यता भी अर्जित होगी।
- इस योजना के तहत हर साल 1 लाख युवाओं का चयन किया जाएगा, जिसके तहत ये युवा अपने पैरो पर खड़े पाएंगे।
'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' में मेरे युवा बेटे-बेटी काम सीखेंगे भी और कमायेंगे भी। pic.twitter.com/Ow0zi10W9P
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) May 18, 2023
सीखो कमाओ योजना में कितना स्टाइपेंड मिलता है
योग्यता | स्टाइपेंड की राशि |
5 वी से 12 वी पास | 8,000 रुपए |
आईटीआई | 8,500 रुपए |
डिप्लोमा | 9,000 रुपए |
स्नातक/उच्च शिक्षा | 10,000 रुपए |
सीखो कमाओ योजना की पात्रता(Seekho Kamao Yojana Eligibility)
- इस योजना के तहत केवल 18 से 29 साल की आयु वाले युवाओं को ही लाभ मिलेगा।
- आवेदक पहले से ही किसी नौकरी में काम न करता हो।
- इसके तहत केवल मध्यप्रदेश राज्य के स्थाई निवासी ही आवेदन कर सकते है।
- उसका समग्र पोर्टल पर EKYC पूरा किया हो।
- इस योजना में लाभ लेने के लिए युवा का कम से कम कक्षा 12 पास होना जरूरी है।
- आवेदक का आधार कार्ड नंबर उसके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
- योजना का लाभ केवल बेरोजगार युवाओं को ही मिलेगा। गुड़ी पड़वा क्यों मनाया जाता है
सीखो कमाओ योजना के दस्तावेज(Seekho Kamao Yojana Documents)
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- समग्र आईडी
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
Seekho Kamao Yojana Statistics
कुल पंजीकृत प्रतिष्ठान | 22999 |
कुल प्रकाशित पद | 83085 |
कुल पंजीकृत अभ्यर्थी | 925840 |
कुल जेनरेटेड अनुबंध | 36796 |
कुल स्वीकृत अनुबंध | 27395 |
कुल अनुमोदित अनुबंध | 24297 |
कुल ज्वाइन अभ्यर्थी | 20118 |
हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना क्या है
सीखो कमाओ योजना में रजिस्टर कैसे करे(Seekho Kamao Yojana Registration)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको यहां होम पेज पर ही अभ्यर्थी पंजीयन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर सारे दिशा निर्देश पढ़कर चेक बॉक्स पर टिक करके आगे बढ़े वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अगले पेज पर अपनी 9 अंको की समग्र आईडी भरनी है और कैप्चा भरकर सत्यापित करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको OTP भेजे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इससे आपके समग्र आईडी से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको यहां भरना होगा और सत्यापित करें ओर विवरण प्राप्त करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा।
- इसमें आपका नाम, जन्म तिथि, लिंग, आयु, जिला पता, वार्ड, पिनकोड आदि सब आपकी समग्र आईडी से ऑटोमैटिक ले लिया जाएगा।
- इसमें आपको बस अपने पिता और माता का नाम, और अपना Whatsapp मोबाइल और ईमेल आईडी भरना होगा और OTP भेजे वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इससे आपके ईमेल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहां भरना होगा।
- फिर आपको दिए गए तीनों चेक बॉक्स पर टिक करना होगा और Submit वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह से आपने इस पोर्टल पर रजिस्टर कर लिया है। यूपी कन्या विद्या धन योजना में मिलेंगे 30,000 रूपए
सीखो कमाओ योजना में आवेदन कैसे करें(CM Sikho Kamao Yojana Online Apply)
- इसके लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से योजना के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा।
- यहां आपको लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको लॉगिन करना होगा, जहा आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भरना होगा और कैप्चा भी भरना होगा और Login वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर नए पेज पर आपको अपनी रजिस्ट्रेशन करते समय की सारी दी हुई जानकारी मिलेगी, जिसे आपको जांच लेना है।
- फिर आपको यहां पर अपनी शैक्षणिक योग्यता, कोर्स, स्ट्रीम, विशेषज्ञता, बोर्ड/विद्यालय, शैक्षणिक संस्था का नाम और पता, पास करने का साल, और अपने प्रतिशत अंक भरने होंगे।
- और फिर आपको अपनी अधिकतम शैक्षणिक योग्यता वाली सारी कक्षाओं की अंकतालिका यहां अपलोड करनी होगी।
- फिर आपको ऑन जॉब ट्रेनिंग(OJT) कोर्स एवं स्थान का विवरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां पर आपको अपनी सारी शैक्षणिक योग्यता, सेक्टर और कोर्स आदि भरना होगा।
- फिर आपको जहा प्रशिक्षण करना है वह राज्य और जिला चुनना होगा और अगर आपको काम का कुछ अनुभव है तो वह भी भरना होगा।
- इसके अलावा आप अपने पिछले अनुभवों से संबंधित प्रमाण पत्र भी यहां अपलोड कर सकते है।
- फिर आपको प्रोफाइल प्रिव्यू वाले बटन पर क्लिक करना होगा और अपना भरा हुआ फॉर्म चेक करना है और फिर आपको सेव करें वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आप Download Resume वाले बटन पर क्लिक करके अपना रिज्यूम भी डाउनलोड कर सकते है।
- यह Resume आपको अपने ट्रेनिंग सेंटर लेकर जाना होगा।
- इस तरह से आपने इस योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर दिया है।
सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट कैसे देखे(CM Seekho Kamao Yojana Course List)
- इसके लिए आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर मेन्यू में प्रशिक्षण कोर्सेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर सेक्टर और कोर्स सेलेक्ट करना होगा और Search वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इससे आपको कोर्स का नाम, कोर्स आईडी, सेक्टर, मिनिमम क्वालिफिकेशन, और ट्रेनिंग का कुल समय पता चल जाएगा। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना क्या है
सीखो कमाओ योजना में रिक्तियां कैसे देखे(Seekho Kamao Yojana Vacancy Details)
- इसके तहत आपको सबसे पहले दिए गए लिंक से योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- फिर आपको होम पेज पर दिए गए रिक्तियां देखे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको नए पेज पर राज्य, जिला, सेक्टर और कोर्स चुनना होगा और फिर आपको कैप्चा भर कर Search वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इससे आपको इस कोर्स से संबंधित जानकारी जैसे स्टाइपेंड, वेकेंसी, ट्रेनिंग ड्यूरेशन, वैकेंसी जारी करने की तारीख और मिनिमम शैक्षणिक योग्यता और प्रशिक्षण के जिले की जानकारी मिलेगी।
Seekho Kamao Yojana Official Portal | यहां क्लिक करें |
Seekho Kamao Yojana Online Registration | यहां क्लिक करें |
Seekho Kamao Yojana Login | यहां क्लिक करें |
Seekho Kamao Yojana me Course List | यहां क्लिक करें |
Seekho Kamao Yojana Vacancy Search | यहां क्लिक करें |
Seekho Kamao Yojana Tollfree Number | 0755-2525258 |
माझी कन्या भाग्यश्री योजना फॉर्म कैसे भरे
FAQ
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है?
यह राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई योजना है, जिसके तहत हर पात्र युवा को उसके कार्यक्षेत्र के अनुसार ही मुफ्त औद्योगिक प्रशिक्षण और स्टाइपेंड दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का फॉर्म कैसे भरें?
इसके लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अभ्यर्थी पंजीयन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्टर करना होगा। फिर आपको यह रिज्यूम लेकर अपने ट्रेनिंग सेंटर में जाना होगा।
सीखो कमाओ योजना में कौन कौन फॉर्म भर सकता है?
इस योजना के तहत राज्य का हर 18 से 29 साल का शिक्षित बेरोजगार युवा जो कम से कम 12वी पास, आईटीआई पास और उससे उच्च शिक्षा प्राप्त हो वह आवेदन कर सकता है।
सीखो कमाओ योजना से क्या लाभ है?
इस योजना के तहत युवा को उसके कार्य क्षेत्र के अनुसार प्रशिक्षण मिलेगा। इसके अलावा उसे इस प्रशिक्षण के अलावा स्टाइपेंड भी मिलेगा। इस योजना से उन्हे अपना काम का प्रैक्टिकल नॉलेज मिलेगा, जिससे वे लगातार रोजगार पाने में सक्षम होंगे।
सीखो कमाओ योजना में कितने पैसे मिलते है?
इस योजना के तहत हर पात्र युवा को 8,000 रुपए से लेकर 10,000 रुपए तक का स्टाइपेंड हर महीने दिया जाएगा।
सीखो कमाओ योजना में कितने कोर्स है?
सीखो कमाओ योजना के तहत, विभिन्न श्रेणियों में कुल मिलाकर लगभग 700-800 कोर्स उपलब्ध हैं। यह संख्या समय-समय पर सरकार द्वारा घटाई-बढ़ाई जा सकती है और नए कोर्स जोड़े जा सकते हैं।